लातेहार: जिले के सदर थाना क्षेत्र के मुरूप गांव स्थित तूबैत डैम में डूबने से छोटू आलम नाम के एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बचाने का प्रयास
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को युवक अपने भाई के साथ डैम में मछली पकड़ने गया था. इसी क्रम में असंतुलित होकर वह डैम में गिर गया. हालांकि, उसके भाई अफजल ने उसे बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन गहरा पानी होने के कारण वह उसे बचा नहीं पाया. बाद में शोर मचाने पर ग्रामीण इकठ्ठा हुए और काफी देर तक छानबीन की, लेकिन ढ़ुढने में नाकामयाब रहे.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ः कोरोना ने किसानों की तोड़ी कमर, सब्जियों को कौड़ियों के भाव में बेचने को मजबूर अन्नदाता
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को ढूंढ कर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज. पुलिस मामले की जांच कर रही है.