लातेहार: जिले के सदर अस्पताल के डीसी जीशान कमर ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने को लेकर चिकित्सकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
डीसी ने अस्पताल में दवा वितरण केंद्र, जांच सेंटर, काउंसलिंग सेंटर, ओपीडी, स्टॉक रूम, विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ हो और मरीजों को यहां पूरी सुविधा उपलब्ध हो इसे लेकर वह सदर अस्पताल विजिट करने आए है.
ये भी पढे़ं- झारखंड विधानसभा का बजट सत्रः बीजेपी ने कहा- बिना नेता प्रतिपक्ष कैसे चलेगा सदन
उन्होंने कहा कि अस्पताल में मामूली मरम्मत के अभाव में कुछ भवन बेकार पड़े हुए हैं. ऐसे भवनों को अविलंब रिपेयरिंग करा कर आरंभ करने का आदेश दिया गया है. डीसी ने इस दौरान कुछ मरीजों से भी बातचीत की और उनसे दवा वितरण की जानकारी ली. वहीं मरीजों को मिलने वाले भोजन की भी जानकारी डीसी ने ली.