ETV Bharat / state

लातेहार में खराब पड़ा लिफ्ट इरिगेशन, 2 हजार एकड़ भूमि सिंचाई से वंचित

लातेहार में मामूली मरम्मत के अभाव में खराब पड़े लिफ्ट के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. 20 साल पहले बने इस लिफ्ट से कई गांवों को लाभ मिल रहा था, लेकिन दुखद बात यह है कि यह लिफ्ट 5 साल पहले ही खराब हो चुका है, जिसे सरकार ने सुधारने की कोशिश अब तक नहीं की है. जबकि इसकी शिकायत कई बार विभाग में की जा चुकी है.

Lift irrigation
खराब पड़ा लिफ्ट इरिगेशन
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 8:30 AM IST

लातेहारः हर खेत तक पानी पहुंचाने का दावा भले ही सरकार करती हो, लेकिन सरकार के अधीनस्थ मुलाजिमों की लापरवाही ने इन दावों पर ग्रहण लग दिया है. इसी का उदाहरण लातेहार के सदर प्रखंड के मंगरा गांव में देखा जा सकता है. इस गांव में सरकारी स्तर पर बनाया गया लिफ्ट इरीगेशन बीते 5 सालों से खराब पड़ा हुआ है. इस लिफ्ट को दुरुस्त करने की कोई पहल सरकारी स्तर से नहीं हुई है.

देखें पूरी खबर

कब बनी और कब हुई खराब
मंगरा गांव में सुकरी नदी के तट पर 20 साल पहले लिफ्ट इरिगेशन बनाया गया था. इस लिफ्ट के बनने से मंगरा, सिमरिया, मुरूप अंबाधारण, तूवेद समेत कई गांवों के लगभग डेढ़ हजार एकड़ भूमि तक पानी पहुंचने लगी थी. इससे ग्रामीणों में खुशहाली का माहौल था, लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण लिफ्ट की मरम्मती या देखभाल नहीं किया जाने लगा. इस वजह से 5 साल पहले लिफ्ट में कुछ तकनीकी खराबी आई और तब से अब तक यह बस यूं ही पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें- लोकतंत्र के पर्व में दिव्यांगों का भी विशेष योगदान, कहीं संभाली कमान तो कहीं किया मतदान

लिफ्ट के मशीनों को ग्रामीणों ने रखा सुरक्षित
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा लघु सिंचाई विभाग से की, जहां से उन्हें मात्र आश्वासन ही मिला. धीरे-धीरे एयरलिफ्ट पूरी तरह जर्जर होने लगा और यहां रखे सामान भी चोरी होने लगे. फिलहाल लिफ्ट के लिए बनाया गया कुआं और भवन दोनों जर्जर हो गए हैं. हालांकि लिफ्ट के मशीन को ग्रामीणों ने अभी तक सुरक्षित रखा है.

ग्रामीण वीरेंद्र सिंह ने कहना है कि पहले लोग अपने खेतों में आसानी से गेहूं धान समेत दूसरे फसल उगा लेते थे. अब गांव में सुखाड़ की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं, किसान रिपुंजय सिंह ने कहा कि इस लिफ्ट से लगभग डेढ़ हजार एकड़ भूमि आसानी से सिंचित होती थी. जिससे पूरे इलाके में किसान खुशहाल थे. अगर ये लिफ्ट बना दिया जाए तो यहां के लोगों को रोजगार के बेहतर साधन उपलब्ध हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें-शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा, जोरों पर तैयारी

दोषियों पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में डीसी जिसान कमर ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें अब मिली है. वे पूरे मामले की जांच करवा ले रहे हैं और लिफ्ट को बनवाने की कार्रवाई भी शुरू हो जाएगी. अगर मामले में किसी की लापरवाही सामने आई तो दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

लातेहारः हर खेत तक पानी पहुंचाने का दावा भले ही सरकार करती हो, लेकिन सरकार के अधीनस्थ मुलाजिमों की लापरवाही ने इन दावों पर ग्रहण लग दिया है. इसी का उदाहरण लातेहार के सदर प्रखंड के मंगरा गांव में देखा जा सकता है. इस गांव में सरकारी स्तर पर बनाया गया लिफ्ट इरीगेशन बीते 5 सालों से खराब पड़ा हुआ है. इस लिफ्ट को दुरुस्त करने की कोई पहल सरकारी स्तर से नहीं हुई है.

देखें पूरी खबर

कब बनी और कब हुई खराब
मंगरा गांव में सुकरी नदी के तट पर 20 साल पहले लिफ्ट इरिगेशन बनाया गया था. इस लिफ्ट के बनने से मंगरा, सिमरिया, मुरूप अंबाधारण, तूवेद समेत कई गांवों के लगभग डेढ़ हजार एकड़ भूमि तक पानी पहुंचने लगी थी. इससे ग्रामीणों में खुशहाली का माहौल था, लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण लिफ्ट की मरम्मती या देखभाल नहीं किया जाने लगा. इस वजह से 5 साल पहले लिफ्ट में कुछ तकनीकी खराबी आई और तब से अब तक यह बस यूं ही पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें- लोकतंत्र के पर्व में दिव्यांगों का भी विशेष योगदान, कहीं संभाली कमान तो कहीं किया मतदान

लिफ्ट के मशीनों को ग्रामीणों ने रखा सुरक्षित
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा लघु सिंचाई विभाग से की, जहां से उन्हें मात्र आश्वासन ही मिला. धीरे-धीरे एयरलिफ्ट पूरी तरह जर्जर होने लगा और यहां रखे सामान भी चोरी होने लगे. फिलहाल लिफ्ट के लिए बनाया गया कुआं और भवन दोनों जर्जर हो गए हैं. हालांकि लिफ्ट के मशीन को ग्रामीणों ने अभी तक सुरक्षित रखा है.

ग्रामीण वीरेंद्र सिंह ने कहना है कि पहले लोग अपने खेतों में आसानी से गेहूं धान समेत दूसरे फसल उगा लेते थे. अब गांव में सुखाड़ की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं, किसान रिपुंजय सिंह ने कहा कि इस लिफ्ट से लगभग डेढ़ हजार एकड़ भूमि आसानी से सिंचित होती थी. जिससे पूरे इलाके में किसान खुशहाल थे. अगर ये लिफ्ट बना दिया जाए तो यहां के लोगों को रोजगार के बेहतर साधन उपलब्ध हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें-शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा, जोरों पर तैयारी

दोषियों पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में डीसी जिसान कमर ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें अब मिली है. वे पूरे मामले की जांच करवा ले रहे हैं और लिफ्ट को बनवाने की कार्रवाई भी शुरू हो जाएगी. अगर मामले में किसी की लापरवाही सामने आई तो दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

Intro:लातेहार में खराब पड़ा है लिफ्ट इरिगेशन, बन जाए तो संवर जाएंगे सैकड़ों किसानों के किस्मत

लातेहार. हर खेत तक पानी पहुंचाने का दावा भले ही सरकार करती हो, परंतु सरकार के अधीनस्थ मुलाजिमों की लापरवाही के कारण सरकार के दावों पर ग्रहण लग रहा है. ऐसा ही एक उदाहरण लातेहार जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत मंगरा गांव में देखा जा सकता है. इस गांव में सरकारी स्तर पर बनाया गया लिफ्ट इरीगेशन गत 5 वर्षों से खराब पड़ा हुआ है. परंतु इस लिफ्ट को दुरुस्त कर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने को लेकर सरकार से लेकर अधिकारी तक उदासीन बने हुए हैं.


Body:दरअसल मंगरा गांव में सुकरी नदी के तट पर 20 साल पहले लिफ्ट इरिगेशन बनाया गया था. इस लिफ्ट के बनने से मंगरा, सिमरिया, मुरूप अंबाधारण, तूवेद समेत कई गांव के लगभग डेढ़ हजार एकड़ भूमि तक पानी पहुंचने लगी थी. इससे ग्रामीणों में खुशहाली का माहौल था. परंतु सरकारी उदासीनता के कारण लिफ्ट की मरम्मती अथवा देखभाल नहीं किया जाने लगा. लगभग 5 साल पहले लिफ्ट मैं कुछ तकनीकी खराबी आई और यह काम करना बंद कर दिया था. स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावे लघु सिंचाई विभाग से की. जहां से उन्हें मात्र आश्वासन ही मिला. धीरे धीरे एयरलिफ्ट पूरी तरह जर्जर होने लगा और यहां रखे सामान भी चोरी होने लगे. वर्तमान समय में लिफ्ट के लिए बनाया गया कुआं और भवन दोनों जर्जर हो गए हैं. हालांकि लिफ्ट के मशीन को ग्रामीणों ने अभी तक सुरक्षित रखा है.
ग्रामीण वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पहले वे लोग अपने खेतों में आसानी से गेहूं धान समेत अन्य फसल उगा लेते थे. परंतु अब गांव में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वही किसान रिपुंजय सिंह ने कहा कि इस लिफ्ट से लगभग डेढ़ हजार एकड़ भूमि आसानी से सिंचित होती थी. जिससे पूरे इलाके में किसान खुशहाल थे. यदि यह लिफ्ट बना दिया जाए तो यहां के लोगों को रोजगार के बेहतर साधन उपलब्ध हो जाएंगे.
वही इस संबंध में डीसी जिसान कमर ने कहा कि इस मामले की जानकारी उन्हें आज ही मिली है. वे पूरे मामले की जांच करवा ले रहे हैं और लिफ्ट को बनवाने की कार्रवाई भी आरंभ करवाएंगे. वही यदि इस मामले में किसी की लापरवाही सामने आई तो दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.
vo -jh_lat_01_lift_irrigation_visual_byte_jh10010
byte- स्थानीय ग्रामीण वीरेंद्र सिंह
byte- स्थानीय किसान रिपुंजय सिंह--- उजाला शर्ट और चश्मा पहने हैं.
byte- देसी जिसान कमर


Conclusion:मामूली मरम्मत के अभाव में खराब पड़े लिफ्ट के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. सरकार यदि ऐसी योजनाओं पर ध्यान दें तो हर खेत को पानी पहुंचाने का सपना जरूर साकार होगा. वरना दावे सिर्फ खोखले बनकर रह जाएंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.