लातेहारः मनिका थाना क्षेत्र के सिंजो गांव में मंगलवार की देर रात दबंगों ने महेंद्र सिंह के घर में आग लगाकर पूरे परिवार को जलाने की कोशिश की है. आग की लपटों को देख जब महेंद्र ने मेन गेट से बाहर निकलने की कोशिश की तो पाया कि गेट को बाहर से बंद कर दिया गया है ताकि कोई घर से निकल नहीं पाए. इसके बाद महेंद्र खिड़की तोड़ कर घर से बाहर निकले और अपने परिवार को भी बचाया.
यह भी पढ़ेंःFire Accident in Latehar: बीच सड़क जलकर खाक हुआ ट्रक, देखते रह गए लोग
दरअसल महेंद्र सिंह अपने पूरे परिवार के साथ घर में सोया था. इसी दौरान दबंगों ने रात के 12 बजे घर में आग लगा दी ताकि इस अगलगी में पूरा परिवार जल जाए, लेकिन महेंद्र की नींद खुल गई और उन्होंने आग की लपटें देखीं. इसके बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों को जगाया और घर से बाहर निकालने की कोशिश की. इसके बाद वह खिड़की तोड़कर बाहर निकले और चिल्लाने लगे. पड़ोसियों चिल्लाने की आवाज सुनी लेकिन वह बाहर नहीं निकले. इसकी वजह थी कि दबंगों ने पड़ोसियों के घर के दरवाजे भी बाहर से बंद कर दिए थे. फिर महेंद्र सिंह ने पड़ोसियों के घर के दरवाजे को बाहर से खोला तो आसपास के लोग जमा हुए और आग बुझाने का प्रयास किया.
बुधवार की सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जांच-पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित महेंद्र सिंह ने कहा कि गांव के तपेश्वर सिंह और कुछ अन्य लोगों ने मिलकर उनके घर में आग लगाई है. उन्होंने कहा कि तपेश्वर सिंह से काफी दिनों से विवाद हैं और धमकी भी दे रहा था.