ETV Bharat / state

लातेहार में जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में मौत - Dil Sher Khan

लातेहार में झारखंड मुक्ति मोर्चा के बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष दिल शेर खान को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. लेवी और रंगदारी को लेकर उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है.

criminals-shot-jmm-block-president-in-latehar
criminals-shot-jmm-block-president-in-latehar
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 10:41 AM IST

Updated : Apr 24, 2022, 2:25 PM IST

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमाही स्थित कोयला साइडिंग के पास अज्ञात अपराधियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष दिल शेर खान की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल गरमा गया है. आक्रोशित ग्रामीण शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही सदर अस्पताल से वापस बालूमाथ ले गए हैं. ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढे:- रांची के नामकुम में जमीन कारोबारी पर हमला, गोली मारकर फरार हुए अपराधी

कोयला साइडिंग का संचालन करते थे दिल शेर खान: झारखंड मुक्ति मोर्चा के बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष दिल शेर खान कुसमाही स्थित कोयला साइडिंग का संचालन भी करते थे. रोजाना की तरह आज (24 अप्रैल) भी कोल साइडिंग गए हुए थे. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार अपराधी वहां पहुंचे. जब तक दिल शेर खान कुछ समझ पाते अपराधियों ने उनपर दनादन फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों के हमले में 7-8 गोली लगने के बाद वे बुरी तरह घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही बालूमाथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दिल शेर खान को तत्काल लातेहार सदर अस्पताल लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

देखें पूरी खबर
विधायक और डीसी पहुंचे अस्पताल: घटना की सूचना मिलते ही लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम, उपायुक्त अबु इमरान और विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उपायुक्त ने इस दौरान मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि घटना की पूरी छानबीन करें और जो भी दोषी हो उस पर तत्काल कार्रवाई करें.
ग्रामीणों ने नहीं होने दिया पोस्टमार्टम: घटना से आक्रोशित ग्रामीण मृतक के शव का पोस्टमार्टम भी नहीं होने दिया. सदर अस्पताल से मृतक के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए वापस बालूमाथ ले गए. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि जब घटना बालूमाथ में हुई थी तो सबसे पहले दिल शेर खान को बालूमाथ अस्पताल ले जाना चाहिए था. परंतु पुलिस इन्हें लातेहार सदर अस्पताल ले आई . घटना बालूमाथ की है इसलिए अब जो भी कार्रवाई होगी वह वहीं से आरंभ होगी. हालांकि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास पुलिस के अधिकारियों के द्वारा किया गया, परंतु ग्रामीण किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुए.
रंगदारी के लिए अपराधियों ने दी घटना को अंजाम: बताया जाता है कि कोयला के व्यापार में रंगदारी वसूलने के लिए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. सूत्रों की मानें तो अपराधियों के द्वारा रंगदारी की मांग को लेकर कई बार धमकी भी दी गई थी. जिसके बाद दिल शेर खान को गोली मार दी गई. घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमाही स्थित कोयला साइडिंग के पास अज्ञात अपराधियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष दिल शेर खान की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल गरमा गया है. आक्रोशित ग्रामीण शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही सदर अस्पताल से वापस बालूमाथ ले गए हैं. ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढे:- रांची के नामकुम में जमीन कारोबारी पर हमला, गोली मारकर फरार हुए अपराधी

कोयला साइडिंग का संचालन करते थे दिल शेर खान: झारखंड मुक्ति मोर्चा के बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष दिल शेर खान कुसमाही स्थित कोयला साइडिंग का संचालन भी करते थे. रोजाना की तरह आज (24 अप्रैल) भी कोल साइडिंग गए हुए थे. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार अपराधी वहां पहुंचे. जब तक दिल शेर खान कुछ समझ पाते अपराधियों ने उनपर दनादन फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों के हमले में 7-8 गोली लगने के बाद वे बुरी तरह घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही बालूमाथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दिल शेर खान को तत्काल लातेहार सदर अस्पताल लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

देखें पूरी खबर
विधायक और डीसी पहुंचे अस्पताल: घटना की सूचना मिलते ही लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम, उपायुक्त अबु इमरान और विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उपायुक्त ने इस दौरान मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि घटना की पूरी छानबीन करें और जो भी दोषी हो उस पर तत्काल कार्रवाई करें.
ग्रामीणों ने नहीं होने दिया पोस्टमार्टम: घटना से आक्रोशित ग्रामीण मृतक के शव का पोस्टमार्टम भी नहीं होने दिया. सदर अस्पताल से मृतक के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए वापस बालूमाथ ले गए. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि जब घटना बालूमाथ में हुई थी तो सबसे पहले दिल शेर खान को बालूमाथ अस्पताल ले जाना चाहिए था. परंतु पुलिस इन्हें लातेहार सदर अस्पताल ले आई . घटना बालूमाथ की है इसलिए अब जो भी कार्रवाई होगी वह वहीं से आरंभ होगी. हालांकि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास पुलिस के अधिकारियों के द्वारा किया गया, परंतु ग्रामीण किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुए.
रंगदारी के लिए अपराधियों ने दी घटना को अंजाम: बताया जाता है कि कोयला के व्यापार में रंगदारी वसूलने के लिए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. सूत्रों की मानें तो अपराधियों के द्वारा रंगदारी की मांग को लेकर कई बार धमकी भी दी गई थी. जिसके बाद दिल शेर खान को गोली मार दी गई. घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
Last Updated : Apr 24, 2022, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.