लातेहार: शहर के सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रेल प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन पुल निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे रेलवे प्रोजेक्ट के क्वालिटी इंजीनियर बिरंचि नारायण को गोली मार दी. इस घटना में इंजीनियर घायल हो गए, जिन्हें लातेहार में प्राथमिक इजाल के बाद रिम्स रेफर कर दिया है.
इसे भी पढे़ं: TPC उग्रवादी अभिनंदन सिंह गिरफ्तार, 1 लाख रुपए बरामद
जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के डेमू रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पुलिया का निर्माण करवाया जा रहा था. उसी पुलिया का निरीक्षण करने रेलवे प्रोजेक्ट के क्वालिटी इंजीनियर बिरंचि नारायण अपनी टीम के साथ पहुंचे थे. जिस समय अभियंता निरीक्षण कर रहे थे, उसी समय दो अपराधी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दिया. अपराधियों ने लगभग 8 राउंड गोली चलाई, जिसमें एक गोली इंजीनियर के कान के पास लगी. उसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.
काम कर रहे लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के समय वहां कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे. जिन्होंने घायल इंजीनियर को तत्काल लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद अभियंता को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. हालांकि घायल इंजीनियर की हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं: लातेहार में 4 उग्रवादी गिरफ्तार, मुंशी की हत्या में था शामिल
घटना के बाद पहुंचे रेलवे के अधिकारी
मामले की सूचना होने के बाद रेलवे प्रोजेक्ट के अधिकारी सदर अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. अभियंता विकास कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराधियों ने क्वालिटी इंजीनियर को गोली मारी है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.