ETV Bharat / state

लातेहार में अपराधियों ने दी पुलिस को खुली चुनौती, ट्रक में आग लगाकर भागे - लातेहार में ट्रक में आग लगी

शुक्रवार रात अपराधियों ने बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत चमातू कोलियरी में खड़े एक ट्रक में आग लगा दी. अपराधियों के जाने के बाद वहां खड़े अन्य ट्रकों के चालक और कोलियरी के कर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि आग इतनी भीषण लगी थी कि पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया.

Criminals set fire to trucks in latehar
लातेहार में अपराधियों ने दी पुलिस को खुली चुनौती
author img

By

Published : May 22, 2021, 2:08 PM IST

लातेहार: राज्य भर में लगे लॉकडाउन के बावजूद जिले में आपराधिक गतिविधियां कम नहीं हो रहीं हैं. बीती रात अज्ञात अपराधियों ने बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत चमातू कोलियरी में खड़े एक ट्रक में आग लगा दी. इससे ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

ये भी पढ़ें- गिरीडीह: नवजात की मौत के बाद क्लीनिक में हंगामा, पुलिस ने मामले को कराया शांत

दरअसल, बीती रात लगभग 1 बजे कोलियरी परिसर में खड़े ट्रक के पास 5 अपराधी हथियार के साथ पहुंचे और ट्रक में सो रहे चालक और खलासी को जगाया. अपराधियों ने चालक और खलासी से गाली गलौज करते हुए उन्हें ट्रक से उतारा और वहां से भाग जाने की धमकी दी. इसके बाद अपराधियों ने ट्रक में आग लगा दी और जंगल की ओर भाग गए. अपराधियों के जाने के बाद वहां खड़े अन्य ट्रकों के चालक और कोलियरी के कर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि आग इतनी भीषण लगी थी कि पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया.

पुलिस को दी गई सूचना

घटना के बाद पूरे मामले की जानकारी तत्काल बालूमाथ पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. शनिवार सुबह बालूमाथ डीएसपी अजीत कुमार और थाना प्रभारी धर्मेंद्र महतो ने घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन की. वहीं, संबंधित ट्रक चालक से भी पूछताछ की जा रही है.

लातेहार: राज्य भर में लगे लॉकडाउन के बावजूद जिले में आपराधिक गतिविधियां कम नहीं हो रहीं हैं. बीती रात अज्ञात अपराधियों ने बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत चमातू कोलियरी में खड़े एक ट्रक में आग लगा दी. इससे ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

ये भी पढ़ें- गिरीडीह: नवजात की मौत के बाद क्लीनिक में हंगामा, पुलिस ने मामले को कराया शांत

दरअसल, बीती रात लगभग 1 बजे कोलियरी परिसर में खड़े ट्रक के पास 5 अपराधी हथियार के साथ पहुंचे और ट्रक में सो रहे चालक और खलासी को जगाया. अपराधियों ने चालक और खलासी से गाली गलौज करते हुए उन्हें ट्रक से उतारा और वहां से भाग जाने की धमकी दी. इसके बाद अपराधियों ने ट्रक में आग लगा दी और जंगल की ओर भाग गए. अपराधियों के जाने के बाद वहां खड़े अन्य ट्रकों के चालक और कोलियरी के कर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि आग इतनी भीषण लगी थी कि पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया.

पुलिस को दी गई सूचना

घटना के बाद पूरे मामले की जानकारी तत्काल बालूमाथ पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. शनिवार सुबह बालूमाथ डीएसपी अजीत कुमार और थाना प्रभारी धर्मेंद्र महतो ने घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन की. वहीं, संबंधित ट्रक चालक से भी पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.