लातेहार: बेटियों की सुरक्षा को लेकर सरकार की ओर से कई कानुन बनाए गए हैं, लेकिन बेटी को बचाने वालों को अपराधियों का कोप भाजन बनना पड़ता है. कुछ ऐसा ही मामला लातेहार जिले के मनिका प्रखंड के सलइदाग गांव में देखने को मिला. यहां लड़की के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने वाले एक व्यक्ति पर अपराधियों ने गोली चला दी. हलांकि, किस्मत अच्छी रही कि गोली उसके हाथ में लगी. जिससे उसकी जान बच गयी.
दरअसल, पिछले दिनों लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले अपराधियों का एक व्यक्ति ने विरोध किया था. इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत ने बैठक की. जिसमें अपराधियों का समाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था. इसी मामले को लेकर आरोपियों ने सोमवार की सुबह व्यक्ति पर घात लगाकर हमला कर दिया और गोली मारने का प्रयास किया. हलांकि, गोली उस व्यक्ति के हाथ में लगी, जिसके कारण वह घायल हो गया और जान बचाकर भागने में सफल हो गया.
ये भी देखें- धनबाद में धोनी खेल चुके हैं कई मैच, संन्यास लेने के बाद आई बीते दिनों की याद
इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने व्यक्ति को अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज किया. ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.