ETV Bharat / state

Firing in Latehar: लातेहार में अपराधियों का दुस्साहस, रेलवे लाइन कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप पर की फायरिंग

लातेहार में अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. फायरिंग की घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र में टोरी-शिवपुर रेलखंड पर हुई है. यहां रेलवे लाइन कंस्ट्रक्शन साइट पर फायरिंग की गई है.

Criminals fired in Latehar
लातेहार में अपराधियों ने फायरिंग की
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 8:45 PM IST

देखें वीडियो

लातेहारः पुलिस के द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार सफलता हासिल की जा रही है. इसके बावजूद जिले में अपराधियों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं. अपराधियों ने शनिवार की शाम एक बार फिर दुस्साहस का परिचय देते हुए बालूमाथ थाना क्षेत्र के इलाके में हो रहे तीसरे रेलवे लाइन कंस्ट्रक्शन कार्य को बाधित करने का प्रयास किया. अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप पहुंचकर फायरिंग की और रेलवे लाइन निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दिया. इस घटना से लोग डरे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः Maoists in Latehar: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी जेसीबी को जलाया, लेवी नहीं देने पर घटना को दिया अंजाम

दरअसल टोरी-शिवपुर रेलखंड के बालूमाथ थाना क्षेत्र में रेलवे के तीसरे लाइन निर्माण का कार्य चल रहा है. इसके लिए शनिवार की देर शाम बालूमाथ थाना क्षेत्र के जरी ओवरब्रिज के निकट बने कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप के पास दो अपराधी हथियार के साथ पहुंचे. दोनों अपराधियों ने अपने चेहरे को ढक रखा था. अपराधियों ने कैंप के पास खड़े पोकलेन चालक को बुलाया और उसे आदेश दिया कि निर्माण कार्य को रोक देना है. अपराधियों ने इस दौरान चार फायरिंग भी की और पोकलेन चालक को भाग जाने का आदेश दिया. अपराधी वहां से फायरिंग करने के बाद चले गए. पोकलेन चालक विकास कुमार ने बताया कि दो की संख्या में अपराधी थे. परंतु उन्होंने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखा था. अपराधी किसी संगठन का भी नाम नहीं ले रहे थे.

साइट इंचार्ज ने दी पुलिस को सूचनाः इधर पोकलेन चालक ने अपराधियों के जाने के बाद घटना की जानकारी साइड इंचार्ज को दी. जिसके बाद साइड इंचार्ज ने तत्काल इसकी जानकारी बालूमाथ पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद तत्काल दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूरी जानकारी हासिल की. वहीं आसपास के इलाके में छापेमारी भी की. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि छानबीन की जा रही है.

अपराधी गिरोह के द्वारा कुछ दिन पहले मांगी गई थी रंगदारीः साइड इंचार्ज को कुछ दिन पहले ही एक अपराधी गिरोह के द्वारा व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर रंगदारी की मांग की गई थी. संभावना जताई जा रही है कि उसी आपराधिक संगठन के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. इधर पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई आरंभ कर दिया है. पुलिस ने कार्य कर रहे लोगों को आश्वस्त किया कि उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी.

देखें वीडियो

लातेहारः पुलिस के द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार सफलता हासिल की जा रही है. इसके बावजूद जिले में अपराधियों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं. अपराधियों ने शनिवार की शाम एक बार फिर दुस्साहस का परिचय देते हुए बालूमाथ थाना क्षेत्र के इलाके में हो रहे तीसरे रेलवे लाइन कंस्ट्रक्शन कार्य को बाधित करने का प्रयास किया. अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप पहुंचकर फायरिंग की और रेलवे लाइन निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दिया. इस घटना से लोग डरे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः Maoists in Latehar: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी जेसीबी को जलाया, लेवी नहीं देने पर घटना को दिया अंजाम

दरअसल टोरी-शिवपुर रेलखंड के बालूमाथ थाना क्षेत्र में रेलवे के तीसरे लाइन निर्माण का कार्य चल रहा है. इसके लिए शनिवार की देर शाम बालूमाथ थाना क्षेत्र के जरी ओवरब्रिज के निकट बने कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप के पास दो अपराधी हथियार के साथ पहुंचे. दोनों अपराधियों ने अपने चेहरे को ढक रखा था. अपराधियों ने कैंप के पास खड़े पोकलेन चालक को बुलाया और उसे आदेश दिया कि निर्माण कार्य को रोक देना है. अपराधियों ने इस दौरान चार फायरिंग भी की और पोकलेन चालक को भाग जाने का आदेश दिया. अपराधी वहां से फायरिंग करने के बाद चले गए. पोकलेन चालक विकास कुमार ने बताया कि दो की संख्या में अपराधी थे. परंतु उन्होंने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखा था. अपराधी किसी संगठन का भी नाम नहीं ले रहे थे.

साइट इंचार्ज ने दी पुलिस को सूचनाः इधर पोकलेन चालक ने अपराधियों के जाने के बाद घटना की जानकारी साइड इंचार्ज को दी. जिसके बाद साइड इंचार्ज ने तत्काल इसकी जानकारी बालूमाथ पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद तत्काल दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूरी जानकारी हासिल की. वहीं आसपास के इलाके में छापेमारी भी की. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि छानबीन की जा रही है.

अपराधी गिरोह के द्वारा कुछ दिन पहले मांगी गई थी रंगदारीः साइड इंचार्ज को कुछ दिन पहले ही एक अपराधी गिरोह के द्वारा व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर रंगदारी की मांग की गई थी. संभावना जताई जा रही है कि उसी आपराधिक संगठन के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. इधर पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई आरंभ कर दिया है. पुलिस ने कार्य कर रहे लोगों को आश्वस्त किया कि उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.