लातेहार: जिले में जैसे-जैसे व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे संगठित आपराधिक संगठन भी अपने पांव जमाने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि लातेहार पुलिस की सक्रियता के कारण पांव पसारने का प्रयास कर रहे अपराधी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच जा रहे हैं. इसी बीच पुलिस को यह सूचना मिली है कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी जेल से संगठन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस चौकन्ना हो गई है.
यह भी पढ़ें: Gangster Arrested in Latehar: कुख्यात अमन साहू गिरोह का संचालक समेत दो मुख्य अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
दरअसल, लातेहार जिले में कई बड़े कोयला परियोजना आरंभ होने के बाद अपराधियों के द्वारा व्यवसायियों और कोयला कारोबारियों को धमकी देकर रंगदारी वसूलने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. कई बार तो क्षेत्र में दहशत बनाने के लिए इन आपराधिक संगठनों के द्वारा हिंसक कार्रवाई और गोलीबारी भी की जाती रही है. हालांकि लातेहार पुलिस की सक्रियता के कारण अपराधी अपने मंसूबे में पूरी तरह सफल नहीं हो पा रहे हैं.
जेल से हो रही है अपराधिक संगठनों की मॉनिटरिंग: गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को संगठन की गतिविधियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि संगठन के सरगना जो वर्तमान समय में जेल में बंद हैं, वे लोग जेल से ही संगठन का माॅनिटरिंग करते हैं और संगठन से जुड़े अपराधियों को दिशा निर्देश देते हैं. जेल में बंद सरगना संगठन से जुड़े अन्य अपराधियों से सीधे संपर्क में रहते हैं और समय-समय पर अपराध की योजना बनाकर उसे अमलीजामा पहनाने का प्लान भी तैयार करते हैं.
लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने भी बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने इस बात का खुलासा किया है कि जेल में बंद संगठन के सरगना जेल से ही पूरे संगठन का मॉनिटरिंग करते हैं. एसपी ने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस पूरी तरह गंभीर है और पूरे मामले की छानबीन भी कर रही है.
कई अपराधिक संगठन पांव पसारने के फिराक में: लातेहार जिले में इन दिनों कई आपराधिक संगठन पांव पसारने की फिराक में हैं. इनमें अमन साहू गिरोह, सुजीत सिन्हा गिरोह, अमन श्रीवास्तव गिरोह समेत कुछ अन्य गिरोह भी शामिल हैं. ये अपराधी गिरोह स्थानीय स्तर के अपराधियों को साथ मिलाकर जिले में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अपना खौफ बनाना चाह रहे हैं. लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण इनके मंसूबे सफल नहीं हो पा रहे हैं.
उग्रवादी संगठनों से भी कर रहे हैं सांठगांठ: अपने बलबूते पर जिले में मजबूत स्थिति बनाने में सफल नहीं होने के कारण ऐसे संगठन के लोग उग्रवादी संगठनों के साथ भी सांठगांठ कर रहे हैं. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि आपराधिक संगठनों का संपर्क टीएसपीसी नक्सली संगठन के कई कमांडरों से रहा है. कई बार आपराधिक संगठन के सदस्य उग्रवादियों के लिए लेवी वसूलने का कार्य भी करते हुए पकड़े गए हैं. कई गिरफ्तार अपराधियों ने इस बात का खुलासा किया है कि उग्रवादियों के कहने पर उन लोगों ने भय बनाने के लिए गोलीबारी भी की है. 2 दिन पहले गिरफ्तार अपराधी निक्की यादव भी टीएसपीसी नक्सली संगठन के कमांडर के नाम पर लेवी की वसूली करता था.
एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि जिले में किसी भी तरह के अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. जो भी लोग जिले की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करेंगे, उनके खिलाफ पुलिस पूरी सख्ती से पेश आएगी.