ETV Bharat / state

लातेहार में स्कूली छात्र के साथ यौन उत्पीड़न! छात्र ने लगाया बैंक कर्मी पर गंभीर आरोप

लातेहार में एक किशोर के साथ यौन उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है. यौन उत्पीड़न का आरोप एक बैंक कर्मी पर लगा है. घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. हालांकि अब तक थाने में किसी तरह की शिकायत नहीं दर्ज करायी गई है. Sexual harassment of school student in Latehar

http://10.10.50.75//jharkhand/06-November-2023/jh-lat-sexual-harassment-jh10010_06112023174228_0611f_1699272748_306.jpg
Sexual Harassment Of School Student In Latehar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 6, 2023, 9:27 PM IST

लातेहारः जिले के मनिका थाना क्षेत्र निवासी नौंवी क्लास के छात्र ने एक बैंक कर्मी पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. छात्र ने इस संबंध में पूरी जानकारी अपने परिजनों को दे दी है. हालांकि अब तक मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें-बालिका संरक्षण को लेकर लातेहार पुलिस का अभियान, मानव तस्करी की शिकार बच्चियों को पहुंचा रहे घर

छात्र ने बैंक कर्मी पर लगाया गंभीर आरोपः दरअसल, मनिका थाना क्षेत्र निवासी एक किशोर ने आरोप लगाया है कि वह अपने आधार का केवाईसी कराने बैंक में गया था. इसी दौरान एक बैंक कर्मी ने उससे उसका पूरा नाम पूछा और कहा कि तुम्हारा काम बाद में कर देंगे. छात्र जब बैंक से बाहर आया तो बैंक कर्मी भी उसके पीछे-पीछे आया और छात्र को कहा कि मेरे साथ चलो एक काम है. बैंक कर्मी छात्र को लेकर अपने घर ले गया. जहां पहुंचकर वह घर का दरवाजा बंद कर लड़के के साथ अश्लील हरकत करने लगा. किशोर ने आरोप लगाया है कि बैंक कर्मी ने उसके साथ काफी गंदी हरकत की.

पुलिस के पास नहीं आया है मामलाः इधर, इस संबंध में डीएसपी दिलु लोहरा ने बताया कि पुलिस के पास अभी इस संबंध में किसी प्रकार का कोई मामला नहीं आया है. जब तक पुलिस के पास मामला नहीं आता, तब तक इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी से भी उन्होंने पूछताछ की है, लेकिन थाना में भी अभी तक किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आयी है.

लोगों में भारी आक्रोशः इधर, घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों को कहना है कि पोक्सो एक्ट के तहत दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए. स्थानीय लोगों ने इस मामले में बाल संरक्षण आयोग से भी संज्ञान लेने की अपील की है. लोगों का कहना है कि आदिवासी किशोर के साथ इस प्रकार की हरकत करने वाले दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाए.

लातेहारः जिले के मनिका थाना क्षेत्र निवासी नौंवी क्लास के छात्र ने एक बैंक कर्मी पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. छात्र ने इस संबंध में पूरी जानकारी अपने परिजनों को दे दी है. हालांकि अब तक मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें-बालिका संरक्षण को लेकर लातेहार पुलिस का अभियान, मानव तस्करी की शिकार बच्चियों को पहुंचा रहे घर

छात्र ने बैंक कर्मी पर लगाया गंभीर आरोपः दरअसल, मनिका थाना क्षेत्र निवासी एक किशोर ने आरोप लगाया है कि वह अपने आधार का केवाईसी कराने बैंक में गया था. इसी दौरान एक बैंक कर्मी ने उससे उसका पूरा नाम पूछा और कहा कि तुम्हारा काम बाद में कर देंगे. छात्र जब बैंक से बाहर आया तो बैंक कर्मी भी उसके पीछे-पीछे आया और छात्र को कहा कि मेरे साथ चलो एक काम है. बैंक कर्मी छात्र को लेकर अपने घर ले गया. जहां पहुंचकर वह घर का दरवाजा बंद कर लड़के के साथ अश्लील हरकत करने लगा. किशोर ने आरोप लगाया है कि बैंक कर्मी ने उसके साथ काफी गंदी हरकत की.

पुलिस के पास नहीं आया है मामलाः इधर, इस संबंध में डीएसपी दिलु लोहरा ने बताया कि पुलिस के पास अभी इस संबंध में किसी प्रकार का कोई मामला नहीं आया है. जब तक पुलिस के पास मामला नहीं आता, तब तक इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी से भी उन्होंने पूछताछ की है, लेकिन थाना में भी अभी तक किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आयी है.

लोगों में भारी आक्रोशः इधर, घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों को कहना है कि पोक्सो एक्ट के तहत दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए. स्थानीय लोगों ने इस मामले में बाल संरक्षण आयोग से भी संज्ञान लेने की अपील की है. लोगों का कहना है कि आदिवासी किशोर के साथ इस प्रकार की हरकत करने वाले दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.