लातेहारः जिला के मंडल कारा में मंगलवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा जेल में सघन छापामारी अभियान चलाई गयी. हालांकि जेल में छापामारी का कार्य अभी जारी है. कुल आठ टीम के द्वारा अलग-अलग स्थान पर छापामारी की गई है.
लातेहार जेल में कई कुख्यात विचाराधीन कैदी बंद हैं. इन कैदियों में माओवादी, टीएसपीसी, जेजेएमपी नक्सली संगठन से जुड़े अपराधियों के अलावा अन्य अपराधी संगठन के सदस्य भी जेल में कैद हैं. संभावना जताई जाती है कि इन अपराधियों के द्वारा जेल में रहकर भी अपराध की योजनाएं बनाई जाती है. ऐसी किसी भी संभावना पर पूरी तरह विराम लगाने के लिए सरकार के निर्देश पर राज्य के विभिन्न जिलों में छापामारी की जा रही है. इस क्रम में लातेहार जेल में भी मंगलवार को छापामारी की गई. लातेहार में छापामारी करने के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कुल आठ टीम बनाई गयी है. इन टीमों के द्वारा जेल के विभिन्न हिस्सों में जाकर सघनता से छापामारी की जा रही है.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से की गई है छापामारीः जेल में छापामारी के संबंध में लातेहार डीसी हिमांशु मोहन ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जेल में छापामारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई अभी भी जारी है. वहीं लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि अक्सर यह सुनने को मिलता है कि विभिन्न जेल में बंद कैदियों के द्वारा जेल के अंदर से ही अपराधिक गतिविधियों की प्लानिंग की जाती है. इस प्रकार की किसी भी संभावना को पूरी तरह समाप्त करने के लिए लातेहार जेल में छापा मारा जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुल आठ अलग-अलग टीम बनाई गयी है. इन टीमों के द्वारा अलग-अलग स्थान पर जाकर बारीकी से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस प्रकार की कार्रवाई की जाती है.
लातेहार मंडल कारा में छापामारी के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे. इनमें लातेहार एसडीएम परवेज आलम, डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी श्रेयांश, पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित हैं. इस कार्रवाई में कैदियों के सेल की जांच की जा रही है और बंदियों से पूछताछ भी चल रही है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद जेल में डीसी के नेतृत्व में छापेमारीः कैदी वार्ड की तलाशी, बंदियों से पूछताछ
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर सेंट्रल जेल में छापेमारी, वार्ड से लेकर गोदाम तक ली गई तलाशी, नहीं मिला आपत्तिजनक सामान
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा मंडल कारा में छापेमारी, प्रशासन की टीम को नहीं जेल से मिली आपत्तिजनक चीजें