ETV Bharat / state

Naxal Attack Latehar: रेलवे पुल निर्माण के साइडिंग पर नक्सलियों ने किया हमला, कई वाहनों में लगाई आग - etv news

लातेहार और रांची की सीमा पर नक्सलियों ने फिर उत्पात मचाया है. रेलवे पुल निर्माण कार्य के साइडिंग पर हमला कर नक्सलियों ने कई वाहनों में आग लगा दी. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है.

Naxal Attack Latehar
Naxal Attack Latehar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 25, 2023, 10:14 PM IST

लातेहार: रांची और लातेहार जिले के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित मैक्लुस्कीगंज के चट्टी नदी के पास रेलवे पुल निर्माण कार्य के साइडिंग पर सोमवार की शाम नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस दौरान नक्सलियों ने साइडिंग पर खड़े चार वाहनों को जला दिया. घटना के बाद काम कर रहे लोगों में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें: Chaibasa News: पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों की साजिश विफल, नक्सल विरोधी अभियान में 8 किलो का आईईडी बम और दो स्पाइक होल बरामद

जानकारी के अनुसार, लातेहार जिले के निंद्रा और रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज के बीच स्थित चट्टी नदी पर रेलवे का पुल निर्माण किया जा रहा है. इसी जगह सोमवार की शाम एक हाईवा ब्रेकडाउन हो गया. उसे बनवाने के लिए रांची जिले के राय के रहने वाले वाहन मालिक अपनी कार से साइडिंग के पास आए थे. इसी बीच अचानक हथियारबंद नक्सली वहां पहुंच गए.

नक्सलियों ने उपस्थित मजदूरों को एक तरफ खड़े होने का आदेश देते हुए साइडिंग में लगे हाइवा, पोकलेन, डंपर और एक कार को जला दिया. नक्सली लगभग आधे घंटे तक घटनास्थल पर जम रहे. इस दौरान उन्होंने सभी मजदूरों का मोबाइल जब्त कर लिया और उनके साथ मारपीट भी की. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मजदूरों को धमकी देते हुए घटनास्थल से चले गए.

सूचना मिलने के बाद पुलिस बल रवाना: घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार पुलिस बल घटना स्थल की ओर रवाना हो चुकी है. हालांकि, पुलिस के अधिकारी अभी इस समय कुछ भी नहीं बता रहे हैं. पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पूरी छानबीन की जाएगी. उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है. घटनास्थल चंदवा प्रखंड मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

क्षेत्र में दहशत का माहौल: घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. गौरतलब हो कि पिछले वर्ष भी नक्सलियों ने चंदवा थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगे वाहन को जलाया था. उस दौरान नक्सलियों ने लगभग एक घंटे तक जमकर उत्पात भी मचाया था. घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है.

लातेहार: रांची और लातेहार जिले के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित मैक्लुस्कीगंज के चट्टी नदी के पास रेलवे पुल निर्माण कार्य के साइडिंग पर सोमवार की शाम नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस दौरान नक्सलियों ने साइडिंग पर खड़े चार वाहनों को जला दिया. घटना के बाद काम कर रहे लोगों में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें: Chaibasa News: पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों की साजिश विफल, नक्सल विरोधी अभियान में 8 किलो का आईईडी बम और दो स्पाइक होल बरामद

जानकारी के अनुसार, लातेहार जिले के निंद्रा और रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज के बीच स्थित चट्टी नदी पर रेलवे का पुल निर्माण किया जा रहा है. इसी जगह सोमवार की शाम एक हाईवा ब्रेकडाउन हो गया. उसे बनवाने के लिए रांची जिले के राय के रहने वाले वाहन मालिक अपनी कार से साइडिंग के पास आए थे. इसी बीच अचानक हथियारबंद नक्सली वहां पहुंच गए.

नक्सलियों ने उपस्थित मजदूरों को एक तरफ खड़े होने का आदेश देते हुए साइडिंग में लगे हाइवा, पोकलेन, डंपर और एक कार को जला दिया. नक्सली लगभग आधे घंटे तक घटनास्थल पर जम रहे. इस दौरान उन्होंने सभी मजदूरों का मोबाइल जब्त कर लिया और उनके साथ मारपीट भी की. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मजदूरों को धमकी देते हुए घटनास्थल से चले गए.

सूचना मिलने के बाद पुलिस बल रवाना: घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार पुलिस बल घटना स्थल की ओर रवाना हो चुकी है. हालांकि, पुलिस के अधिकारी अभी इस समय कुछ भी नहीं बता रहे हैं. पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पूरी छानबीन की जाएगी. उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है. घटनास्थल चंदवा प्रखंड मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

क्षेत्र में दहशत का माहौल: घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. गौरतलब हो कि पिछले वर्ष भी नक्सलियों ने चंदवा थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगे वाहन को जलाया था. उस दौरान नक्सलियों ने लगभग एक घंटे तक जमकर उत्पात भी मचाया था. घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.