लातेहार: जिले के सदर थाना क्षेत्र के बोड़ा गांव निवासी बलकु भुइयां की बेटी पुष्पा कुमारी ने आत्महत्या कर ली है. गांव के पास जंगल से युवती का शव बरामद हुआ है. मामले की जानकारी होने के बाद मंगलवार को लातेहार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-Latehar Crime: कमरे में मिली पॉलिटेक्निक के छात्र की लाश, चर्चा का बाजार गर्म
सोमवार की शाम से गायब थी युवतीः दरअसल, बलकु भुइयां की पुत्री पुष्पा कुमारी सोमवार की शाम से घर से गायब थी. रात में घर वालों को सूचना मिली कि पुष्पा का शव गांव से सटे जंगल में है. सूचना मिलने के बाद युवती के परिजन और अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि पुष्पा की मौत हो गई है. बाद में ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मंगलवार की सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवती के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामले में युवती के परिजनों और ग्रामीणों से भी आवश्यक जानकारी ली है.
शाम में फोन से बात करते हुए घर से निकली थी युवतीः युवती के पिता बलकु भुइयां ने कहा कि सोमवार की शाम किसी से फोन पर बात करते हुए पुष्पा घर से निकली थी. जब काफी देर बाद घर नहीं लौटी तो परिजन उसे ढूंढने लगे. इसी दौरान एक ग्रामीण ने बताया कि पुष्पा का शव जंगल में है. युवती के पिता ने कहा कि लड़की के साथ किसी का कोई विवाद नहीं हुआ था, लेकिन उसने ऐसा कदम क्यों उठा लिया यह समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि पुष्पा फोन पर अक्सर बात किया करती थी.
पुलिस कर रही है हर पहलू की जांचः इधर, इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवती का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. मोबाइल की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि युवती के परिजनों ने आत्महत्या का मामला दर्ज कराया है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.