लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बकरू रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे के थर्ड लाइन निर्माण कार्य में एक बार फिर अपराधियों ने बाधा डालने का प्रयास किया है. मंगलवार की शाम अपराधियों ने निर्माण कार्य स्थल पर एक हाइवा को निशाना बनाकर फायरिंग की. हालांकि इस घटना में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन घटना के बाद कर्मियों में दहशत का माहौल है. वहीं घटना के बाद पुलिस की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
दरअसल, टोरी-शिवपुर रेल रूट पर थर्ड लाइन निर्माण का कार्य बकरू स्टेशन के समीप चल रहा था. इस दौरान हाइवा के माध्यम से साइट पर मिट्टी भराई का काम चल रहा था. इसी दौरान मंगलवार की एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी रेलवे साइट पर पहुंचे और मिट्टी ढो रहे एक हाइवा को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. लगभग तीन से चार फायरिंग करने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. इधर, घटना के बाद हाइवा चालक ने तत्काल घटना की जानकारी साइट इंचार्ज को दी. साइट इंचार्ज ने इसकी जानकारी तत्काल अपनी कंपनी के सीनियर्स और पुलिस के अधिकारियों को दी.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीमः इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई. लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. पूछताछ के क्रम में वाहन चालक ने पुलिस को बताया कि वे लोग जब मिट्टी लेकर जा रहे थे, इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और सामने से फायरिंग करना शुरू कर दिया. हालांकि अपराधियों के द्वारा फायरिंग में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इधर, पुलिस ने घटनास्थल से गोली के कुछ खोखे भी बरामद किए हैं.
जल्द होंगे अपराधी गिरफ्तारः इधर, इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि हवाई फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि यह कोई नक्सली घटना नहीं है, बल्कि छोटे-मोटे अपराधियों के द्वारा मात्र दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.