ETV Bharat / state

Fight in Latehar: जमीन विवाद में मारपीट में 11 लोग घायल, पीड़ितों ने किया सड़क जाम - झारखंड न्यूज

लातेहार में झड़प हुई है. बालूमाथ थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमीन विवाद में मारपीट हुई है. इस खूनी संघर्ष में दोनों गुटों से 11 घायल हुए हैं. इसको लेकर पीड़ित पक्ष ने रांची चतरा मुख्य मार्ग एनएच 99 जाम कर दिया है.

crime-clash-in-latehar-fight-between-two-sides-over-land-dispute-in-balumath-block
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 4:22 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 5:01 PM IST

देखें वीडियो

लातेहारः जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को जमीन विवाद में मारपीट हुई है. दो पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ है. इस घटना में 11 लोग जख्मी हुए हैं. इनमें एक पक्ष के 8 लोग और दूसरे पक्ष के 3 लोग शामिल हैं. इधर मारपीट के विरोध में एक पक्ष के लोगों ने रांची चतरा मुख्य मार्ग एनएच 99 जाम कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- गुमला में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 5 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल

क्या है मामलाः बालूमाथ निवासी राजद नेता सुरेश राम और पांडेय परिवार के बीच विगत कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों पक्ष उस जमीन पर अपना अपना दावा ठोक रहे थे. इसी बीच गुरुवार को सुरेश राम विवादित जमीन पर चहारदीवारी निर्माण करा रहे थे. इसकी सूचना मिलने के बाद पांडेय परिवार के लोग विवादित जमीन के पास पहुंचे और काम रोकने की बात कहने लगे. इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनातनी हो गई और मामला मारपीट तक जा पहुंचा. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने से पांडेय परिवार के 8 लोग घायल हो गए. जिनमें ओमकार पांडेय, पंचू पांडेय अरविंद पांडेय, सुजीत पांडेय, रुपेश पांडेय को गंभीर चोट आई है. वहीं दूसरे पक्ष के सुरेश राम, शंकर राम और अवधेश राम घायल हो गए हैं.

पांडेय परिवार ने किया सड़क जामः जमीन विवाद में मारपीट के विरोध में पीड़ित पांडेय परिवार ने चतरा रांची मुख्य मार्ग एनएच 99 जाम कर दिया. खून से लथपथ सभी घायल इलाज कराने के बदले सड़क पर बैठकर सड़क जाम कर दिए. पांडेय परिवार के लोगों का आरोप था कि सुरेश राम के द्वारा गलत तरीके से उनके जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले की उचित जांच के लिए उन लोगों के द्वारा सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के पास गुहार लगाई गई है पर कहीं से कोई न्याय नहीं मिला.

पीड़ित परिवार के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर अपनी भड़ास निकाली. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि अंचलाधिकारी एक तरफ तो उन लोगों को गुरुवार सुबह ही यह चेतावनी दिए थे कि विवादित जमीन पर नहीं जाना है क्योंकि वहां 107 लगा हुआ है. जबकि दूसरा पक्ष वहां बाउंड्री निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया, क्या दूसरे पक्ष के लिए 107 लागू नहीं था. जब वे लोग जमीन पर निर्माण का विरोध करने लगे और उसे रोकने के लिए कहा तो पहले से तैनात लाठी-डंडे और हॉकी स्टिक से लैस लोगों ने उन लोगों पर हमला कर दिया.

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचायाः इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी जाम स्थल पर पहुंचकर घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे. लेकिन घायल लोग अपना इलाज कराने से साफ मना कर दिया. इसके बाद अस्पताल कर्मियों को जाम स्थल पर ही बुलाकर घायलों का प्राथमिक इलाज कराया और बाद में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया.

पैसे देकर खरीदी है जमीनः इधर सुरेश राम के परिजनों का कहना है कि उस जमीन को पैसे देकर खरीदी गई है. यह जमीन एक महिला के नाम पर था. उस महिला ने इस जमीन को उनसे बेच दी है. अब जब वे लोग इस जमीन पर अपना कब्जा करना चाह रहे हैं तो दूसरे पक्ष वाले जानबूझकर विवाद कर रहे हैं. गुरुवार को वे लोग जमीन के पास बाउंड्री निर्माण करवाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पांडेय परिवार के लोग वहां पहुंचे और मारपीट करने लगे.

घायलों को किया गया रेफरः लातेहार में मारपीट में घायल हुए दोनों पक्षों के लोगों को बालूमाथ में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इधर मारपीट के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा जारी है. हालांकि पुलिस के द्वारा सड़क जाम करने वाले लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. इधर सड़क जाम से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

देखें वीडियो

लातेहारः जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को जमीन विवाद में मारपीट हुई है. दो पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ है. इस घटना में 11 लोग जख्मी हुए हैं. इनमें एक पक्ष के 8 लोग और दूसरे पक्ष के 3 लोग शामिल हैं. इधर मारपीट के विरोध में एक पक्ष के लोगों ने रांची चतरा मुख्य मार्ग एनएच 99 जाम कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- गुमला में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 5 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल

क्या है मामलाः बालूमाथ निवासी राजद नेता सुरेश राम और पांडेय परिवार के बीच विगत कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों पक्ष उस जमीन पर अपना अपना दावा ठोक रहे थे. इसी बीच गुरुवार को सुरेश राम विवादित जमीन पर चहारदीवारी निर्माण करा रहे थे. इसकी सूचना मिलने के बाद पांडेय परिवार के लोग विवादित जमीन के पास पहुंचे और काम रोकने की बात कहने लगे. इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनातनी हो गई और मामला मारपीट तक जा पहुंचा. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने से पांडेय परिवार के 8 लोग घायल हो गए. जिनमें ओमकार पांडेय, पंचू पांडेय अरविंद पांडेय, सुजीत पांडेय, रुपेश पांडेय को गंभीर चोट आई है. वहीं दूसरे पक्ष के सुरेश राम, शंकर राम और अवधेश राम घायल हो गए हैं.

पांडेय परिवार ने किया सड़क जामः जमीन विवाद में मारपीट के विरोध में पीड़ित पांडेय परिवार ने चतरा रांची मुख्य मार्ग एनएच 99 जाम कर दिया. खून से लथपथ सभी घायल इलाज कराने के बदले सड़क पर बैठकर सड़क जाम कर दिए. पांडेय परिवार के लोगों का आरोप था कि सुरेश राम के द्वारा गलत तरीके से उनके जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले की उचित जांच के लिए उन लोगों के द्वारा सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के पास गुहार लगाई गई है पर कहीं से कोई न्याय नहीं मिला.

पीड़ित परिवार के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर अपनी भड़ास निकाली. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि अंचलाधिकारी एक तरफ तो उन लोगों को गुरुवार सुबह ही यह चेतावनी दिए थे कि विवादित जमीन पर नहीं जाना है क्योंकि वहां 107 लगा हुआ है. जबकि दूसरा पक्ष वहां बाउंड्री निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया, क्या दूसरे पक्ष के लिए 107 लागू नहीं था. जब वे लोग जमीन पर निर्माण का विरोध करने लगे और उसे रोकने के लिए कहा तो पहले से तैनात लाठी-डंडे और हॉकी स्टिक से लैस लोगों ने उन लोगों पर हमला कर दिया.

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचायाः इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी जाम स्थल पर पहुंचकर घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे. लेकिन घायल लोग अपना इलाज कराने से साफ मना कर दिया. इसके बाद अस्पताल कर्मियों को जाम स्थल पर ही बुलाकर घायलों का प्राथमिक इलाज कराया और बाद में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया.

पैसे देकर खरीदी है जमीनः इधर सुरेश राम के परिजनों का कहना है कि उस जमीन को पैसे देकर खरीदी गई है. यह जमीन एक महिला के नाम पर था. उस महिला ने इस जमीन को उनसे बेच दी है. अब जब वे लोग इस जमीन पर अपना कब्जा करना चाह रहे हैं तो दूसरे पक्ष वाले जानबूझकर विवाद कर रहे हैं. गुरुवार को वे लोग जमीन के पास बाउंड्री निर्माण करवाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पांडेय परिवार के लोग वहां पहुंचे और मारपीट करने लगे.

घायलों को किया गया रेफरः लातेहार में मारपीट में घायल हुए दोनों पक्षों के लोगों को बालूमाथ में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इधर मारपीट के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा जारी है. हालांकि पुलिस के द्वारा सड़क जाम करने वाले लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. इधर सड़क जाम से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Jun 22, 2023, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.