ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी गाय वितरण योजना, टाना भगतों के साथ की गई धोखाखड़ी - लातेहार में गाय वितरण

झारखंड सरकार ने जिले के कुल 152 टाना भगत परिवारों को चार-चार गाय देने की योजना बनाई थी, लेकिन यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. योजना के अंतर्गत किसी को दो गाय मिली, तो किसी को बूढ़ी गाय दे दी गई, जिससे उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है.

corruption-in-cow-distribution-with-tana-bhagats-in-latehar
गाय वितरण में भ्रष्टाचार
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 8:10 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 10:42 PM IST

लातेहार: सत्य और अहिंसा के पुजारी टाना भगत समुदाय के लोग ठगी के काम को महा पाप समझते हैं, लेकिन भ्रष्टाचारी टाना भगत समुदाय के लोगों को भी चूना लगाने में संकोच नहीं करते हैं. जिले में टाना भगत समुदाय के लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए चार-चार गाय देने की योजना बनाई गई थी, लेकिन यह योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई.

देखें स्पेशल स्टोरी
इसे भी पढे़ं:
लातेहार में आदिवासियों को बांटी गईं बीमार बकरियां, स्वस्थ बकरियों में भी फैला संक्रमण


झारखंड सरकार के निर्देश के बाद लातेहार जिला प्रशासन ने जिले के कुल 152 टाना भगत परिवारों को चार-चार गाय देने की योजना बनाई थी. इसी के तहत अगस्त 2020 में सभी को दो-दो गाय दी गई. उन्हें साल 2021 के फरवरी में शेष दो-दो गायें दी गईं, लेकिन इनमें से अधिकांश टाना भगत परिवार ठगी के शिकार हो गए. ऐसे में गाय पालन से आर्थिक उन्नति का टाना भगत समुदाय के लोगों का सपना भी टूट गया है.



10 लीटर के बदले ढाई लीटर दे रही हैं दूध
गाय वितरण के दौरान टाना भगत के लोगों से कहा गया था कि जो गाय उन्हें दी जा रही हैं, वह कम से कम 10 लीटर दूध प्रतिदिन देंगी, लेकिन योजना के तहत मिली गाय मुश्किल से ढाई लीटर दूध ही प्रतिदिन दे रहीं हैं. ऐसे में जितना खर्च उन्हें गाय को खिलाने में हो रहा है, उतनी भी आमदनी दूध बेचने से नहीं हो रही है.

इसे भी पढे़ं: कभी यह गांव हुआ करता था नक्सलियों का गढ़, आज विकास की ओर हो रहा अग्रसर


कई गायों की हो चुकी मौत
टाना भगत को जो गाय दी गई थी उन सभी का बीमा भी कराया गया था, लेकिन कई टाना भगत की गायों की मौत हो चुकी है जिनकी भी गाय की मौत हुई है उन्हें आज तक ना तो बीमा का लाभ मिला और ना ही कोई उनका हालचाल जानने पहुंचा. सदर प्रखंड के सोहदाग गांव की लाभुक मीना टाना भगत ने कहा कि पिछले बार जो दो गाय उन्हें मिली थीं, उन दोनों की मौत हो गई. मृत गायों की फोटो भी विभाग में जमा की गई, लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिला. वहीं मनोहर टाना भगत ने कहा कि उनके पिता को दो गाय दी गईं, उनमें से एक गाय की मौत हो गई, लेकिन उन्हें बीमा का लाभ नहीं मिला.


दी गई बूढ़ी गाय
लाभुक महेंद्र टाना भगत ने कहा कि कई लोगों को बूढ़ी गाय भी दे दी गई है. गाय 10 किलो के बदले ढाई किलो दूध दे रही है. इससे उन्हें लाभ होने के बजाय नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि डेयरी में दूध की खरीदारी की जाती है, लेकिन कीमत मात्र 25 रुपया लीटर दी जाती है. वहीं इस संबंध में उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है, जल्द ही लाभुकों को मुआवजा दिलवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

लातेहार: सत्य और अहिंसा के पुजारी टाना भगत समुदाय के लोग ठगी के काम को महा पाप समझते हैं, लेकिन भ्रष्टाचारी टाना भगत समुदाय के लोगों को भी चूना लगाने में संकोच नहीं करते हैं. जिले में टाना भगत समुदाय के लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए चार-चार गाय देने की योजना बनाई गई थी, लेकिन यह योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई.

देखें स्पेशल स्टोरी
इसे भी पढे़ं: लातेहार में आदिवासियों को बांटी गईं बीमार बकरियां, स्वस्थ बकरियों में भी फैला संक्रमण


झारखंड सरकार के निर्देश के बाद लातेहार जिला प्रशासन ने जिले के कुल 152 टाना भगत परिवारों को चार-चार गाय देने की योजना बनाई थी. इसी के तहत अगस्त 2020 में सभी को दो-दो गाय दी गई. उन्हें साल 2021 के फरवरी में शेष दो-दो गायें दी गईं, लेकिन इनमें से अधिकांश टाना भगत परिवार ठगी के शिकार हो गए. ऐसे में गाय पालन से आर्थिक उन्नति का टाना भगत समुदाय के लोगों का सपना भी टूट गया है.



10 लीटर के बदले ढाई लीटर दे रही हैं दूध
गाय वितरण के दौरान टाना भगत के लोगों से कहा गया था कि जो गाय उन्हें दी जा रही हैं, वह कम से कम 10 लीटर दूध प्रतिदिन देंगी, लेकिन योजना के तहत मिली गाय मुश्किल से ढाई लीटर दूध ही प्रतिदिन दे रहीं हैं. ऐसे में जितना खर्च उन्हें गाय को खिलाने में हो रहा है, उतनी भी आमदनी दूध बेचने से नहीं हो रही है.

इसे भी पढे़ं: कभी यह गांव हुआ करता था नक्सलियों का गढ़, आज विकास की ओर हो रहा अग्रसर


कई गायों की हो चुकी मौत
टाना भगत को जो गाय दी गई थी उन सभी का बीमा भी कराया गया था, लेकिन कई टाना भगत की गायों की मौत हो चुकी है जिनकी भी गाय की मौत हुई है उन्हें आज तक ना तो बीमा का लाभ मिला और ना ही कोई उनका हालचाल जानने पहुंचा. सदर प्रखंड के सोहदाग गांव की लाभुक मीना टाना भगत ने कहा कि पिछले बार जो दो गाय उन्हें मिली थीं, उन दोनों की मौत हो गई. मृत गायों की फोटो भी विभाग में जमा की गई, लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिला. वहीं मनोहर टाना भगत ने कहा कि उनके पिता को दो गाय दी गईं, उनमें से एक गाय की मौत हो गई, लेकिन उन्हें बीमा का लाभ नहीं मिला.


दी गई बूढ़ी गाय
लाभुक महेंद्र टाना भगत ने कहा कि कई लोगों को बूढ़ी गाय भी दे दी गई है. गाय 10 किलो के बदले ढाई किलो दूध दे रही है. इससे उन्हें लाभ होने के बजाय नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि डेयरी में दूध की खरीदारी की जाती है, लेकिन कीमत मात्र 25 रुपया लीटर दी जाती है. वहीं इस संबंध में उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है, जल्द ही लाभुकों को मुआवजा दिलवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Last Updated : Apr 5, 2021, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.