लातेहारः जिले में कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति आम लोगों के बीच घूम रहा था. लोगों को जैसे ही पता चला कि उक्त व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है. वैसे ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
और पढ़ें- चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
दरअसल, लातेहार जिले का एक प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र से आया था. उस मजदूर को चंदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित एक सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. मजदूर का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन क्वॉरेंटाइन की निर्धारित अवधि पूरी करने और उसमें कोरोना वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण दिखाई नहीं पड़ने के कारण उसे 2 दिन पहले ही होम क्वॉरेंटाइन में उसके गांव भेज दिया गया था. इसी बीच उसका जांच रिपोर्ट कोरोना वायरस संक्रमित आ गया. जांच रिपोर्ट आते हि प्रशासन रेस हुआ और उस मजदूर को लेने उसके गांव पहुंच गए. पहले तो लोगों को समझ में नहीं आया परंतु जब उन्हें बताया गया कि मजदूर का जांच रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है तो ग्रामीणों में भय का माहौल छा गया. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया और प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही के कारण पूरा गांव इस महामारी की चपेट में आ सकता है.
गांव में लगाई गई कैंप
इधर, शनिवार को गांव में कैंप लगाकर उक्त मजदूर के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. चंदवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. सभी को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी का कहना है कि जो मजदूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है उसे होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया था.