रांची/लातेहार: महागठबंधन के भरोसे भाजपा को परास्त करने की विपक्षी दलों की योजना चतरा में बिखरती जा रही है. राजद ने महागठबंधन के निर्णय को दरकिनार करते हुए यहां से अपना प्रत्याशी उतार दिया है, जिसके बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है.
महागठबंधन के तरफ से प्रत्याशी बनाए जाने लिए कांग्रेस के विधायक मनोज यादव का उम्मीदवारी लगभग तय माना जा रहा है. इसे लेकर मनोज यादव लातेहार पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 6 अप्रैल को वह अपना नॉमिनेशन करेंगे, साथ ही पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजद ने महागठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है .
विधायक मनोज यादव ने जानकारी दी कि चतरा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी ही महागठबंधन का प्रत्याशी होगा. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी लड़ाई भाजपा से है और निश्चित रूप से कांग्रेस का प्रत्याशी भाजपा को हराने में सक्षम हैं, साथ ही उन्होंने राजद की तरफ से उम्मीदवार उतारने पर भी राजद पर महागठबंधन में दरार पैदा करवाने का आरोप लगाया.
महागठबंधन में दरार पड़ने से पलामू में भी इसका असर दिख सकता है. हालांकि खुलकर तो किसी कांग्रेसी ने पलामू के संबंध में अभीतक कुछ नहीं कहा है. महागठबंधन में दरार पैदा होने से इसका खामियाज उन्हें भुगतना पड़ सकता है.