लातेहार: जिला उपायुक्त जीशान कमर की पहल पर अब जिला मुख्यालय के साथ-साथ बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिससे जिला मुख्यालय जाने की समस्या से लोगों को निजात मिल गई है.
ये भी पढ़ें- BJP सांसदों को लेकर दिए बयान पर विधायक रणधीर सिंह का पलटवार, कहा बेवजह राजनीति कर रही कांग्रेस
जांच की प्रक्रिया
इसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय सुबोध की माने तो कोरोना वायरस के लक्षण जैसे सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ वाले मरीज का ब्लड सैंपल लेकर उसे सुरक्षित तरीके से सदर अस्पताल लातेहार भिजवाया जाता है, जहां से उसकी जांच के लिए उसे आरएमसीएच रांची भेज दिया जाता है.
ये भी पढ़ें-विधायक अंबा प्रसाद ने स्कूल फीस माफ करने की मांग की, इन जिलों के डीसी को लिखा पत्र
लगभग 3 दिन की जांच प्रक्रिया के बाद वहां से रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाती है. डॉक्टर सुबोध ने बताया कि अब तक बरवाडीह प्रखंड से 13 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है.