लातेहार: मुख्यमंत्री सुकन्या योजना जागरूकता समारोह भले ही बच्चियों के सम्मान और भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा. लेकिन इस योजना के जागरुकता को लेकर आयोजित कार्यक्रम में काले रंग के स्वेटर या दुपट्टा पहनकर आए महिला और बच्चियों को अपमानित होना पड़ा है.
लातेहार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में काले रंग से नफरत का एक नजारा दिखा. यहां काला कपड़ा पहन कर आए लोगों को अंदर नहीं आने दिया गया. महिलाओं और बच्चों को स्वेटर तक उतरना पड़ गया. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना जागरुकता समारोह में लातेहार जिले के लाभुक बच्चियों को कार्यक्रम में बुलाया गया था. जब कार्यक्रम में महिलाएं और बच्चियां पहुंची, तो काले रंग के स्वेटर और दुपट्टा उतरवा दिया गया.
वहीं, काला कपड़ा पहन कर आई महिलाओं को कार्यक्रम में घुसने तक नहीं दिया गया. इस दौरान महिलाओं ने आपत्ति भी जताई और कहा कि यदि काला पर प्रतिबंध था, तो उन्हें पहले ही सूचना देनी चाहिए थी. कुल मिलाकर आदिवासी बहुल लातेहार जिले में काले रंग से नफरत लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.