ETV Bharat / state

लातेहार के कोने गांव सोमवार को पहुंचेगी झारखंड सरकार, मुख्यमंत्री शहीद नीलांबर पीतांबर के वंशजों से करेंगे मुलाकात - लातेहार में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लातेहार दौरे पर आएंगे. वो यहां शहीद नीलांबर पीतांबर के गांव कोने पहुंचेंगे. जहां सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान वो शहीदों के वंशजों से मुलाकात भी करेंगे.

cm hemant soren latehar visit
लातेहार के कोने गांव सोमवार को पहुंचेगी झारखंड सरकार
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 5:01 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 5:39 PM IST

लातेहारः राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को जिले के कोने गांव पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री यहां सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं इस गांव में रहने वाले शहीद नीलांबर पीतांबर के वंशजों से मिलकर उन्हें सम्मानित भी करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गांव में जहां उत्सव का माहौल है. वहीं जिला प्रशासन ने भी सीएम के दौरे को लेकर तैयारी पूरी कर ली है.

य़े भी पढ़ेंः Sarkar Aapke Dwar: जगह को लेकर दो गुटों में विवाद, बाद में अलग-अलग स्थानों पर हुआ कार्यक्रम

दरअसल राज्य भर में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं. जहां जिला प्रशासन के पदाधिकारी पहुंच कर ग्रामीणों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दे रहे हैं. इसी कार्यक्रम में भाग लेने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को लातेहार पहुंचेंगे. सदर प्रखंड के कोने गांव में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ग्रामीणों को संबोधित करेंगे. वहीं लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण करेंगे.

देखें पूरी खबर
शहीदों के वंशज से मिलेंगे मुख्यमंत्री

कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री कोने गांव में रहने वाले शहीद नीलांबर पीतांबर के वंशज से मिलेंगे और उन्हें सम्मानित भी करेंगे. लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने बताया कि मुख्यमंत्री का लातेहार में आगमन काफी सुखद बात है. सीएम सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं शहीद के वंशजों से भी मुलाकात करेंगे.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पूरी

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लातेहार उपायुक्त अबु इमरान, एसपी अंजनी अंजन, उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता शिकारी कच्छप, एसडीएम शेखर कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव, अंचल अधिकारी रूद्र प्रताप, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र सिंह समेत जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी कोने गांव में कैंप किए हुए हैं. उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.

ग्रामीणों में उत्साह

मुख्यमंत्री के गांव में आगमन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शहीद नीलांबर पीतांबर के वंशज कोमल सिंह खेरवार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गांव में उत्सव का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से ग्रामीणों को कई समस्याओं से निजात मिलेगी. जिससे ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा. लातेहार के सुदूरवर्ती कोने गांव में मुख्यमंत्री के आगमन होने से शहीदों के गांव का विकास होगा.

लातेहारः राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को जिले के कोने गांव पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री यहां सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं इस गांव में रहने वाले शहीद नीलांबर पीतांबर के वंशजों से मिलकर उन्हें सम्मानित भी करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गांव में जहां उत्सव का माहौल है. वहीं जिला प्रशासन ने भी सीएम के दौरे को लेकर तैयारी पूरी कर ली है.

य़े भी पढ़ेंः Sarkar Aapke Dwar: जगह को लेकर दो गुटों में विवाद, बाद में अलग-अलग स्थानों पर हुआ कार्यक्रम

दरअसल राज्य भर में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं. जहां जिला प्रशासन के पदाधिकारी पहुंच कर ग्रामीणों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दे रहे हैं. इसी कार्यक्रम में भाग लेने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को लातेहार पहुंचेंगे. सदर प्रखंड के कोने गांव में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ग्रामीणों को संबोधित करेंगे. वहीं लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण करेंगे.

देखें पूरी खबर
शहीदों के वंशज से मिलेंगे मुख्यमंत्री

कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री कोने गांव में रहने वाले शहीद नीलांबर पीतांबर के वंशज से मिलेंगे और उन्हें सम्मानित भी करेंगे. लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने बताया कि मुख्यमंत्री का लातेहार में आगमन काफी सुखद बात है. सीएम सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं शहीद के वंशजों से भी मुलाकात करेंगे.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पूरी

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लातेहार उपायुक्त अबु इमरान, एसपी अंजनी अंजन, उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता शिकारी कच्छप, एसडीएम शेखर कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव, अंचल अधिकारी रूद्र प्रताप, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र सिंह समेत जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी कोने गांव में कैंप किए हुए हैं. उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.

ग्रामीणों में उत्साह

मुख्यमंत्री के गांव में आगमन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शहीद नीलांबर पीतांबर के वंशज कोमल सिंह खेरवार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गांव में उत्सव का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से ग्रामीणों को कई समस्याओं से निजात मिलेगी. जिससे ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा. लातेहार के सुदूरवर्ती कोने गांव में मुख्यमंत्री के आगमन होने से शहीदों के गांव का विकास होगा.

Last Updated : Nov 28, 2021, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.