लातेहार: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे परिवार के साथ गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर हजारीबाग का नेतरहाट पहुंचे, जहां सीएम का जिला प्रशासन के अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने पारंपरिक ढंग से स्वागत किया. वहीं पुलिस प्रशासन के ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेतरहाट के तीन दिवसीय दौरे पर पूरे परिवार के साथ पहुंचे हैं. शुक्रवार को सीएम स्थानीय ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण करेंगे. उनका निजी कार्यक्रम है. शनिवार की दोपहर 2:00 बजे तक मुख्यमंत्री नेतरहाट में रहेंगे.
देखेंगे सनराइज और सन सेट
मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ शुक्रवार को सनराइज और सन सेट देखेंगे. इसके अलावा नेतरहाट का डैम और अपर घघरी भी जाएंगे. नेतरहाट का सूर्योदय और सूर्यास्त पूरे देश में प्रसिद्ध है. नेतरहाट स्थित मैगनोलिया पॉइंट से सूर्यास्त का नजारा देखना काफी सुखद होता है.
इसे भी पढे़ं:- ऑडियो क्लिप मामले में एनआईए जांच की अनुशंसा से क्यों कतरा रही है हेमंत सरकार: BJP
दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
मुख्यमंत्री के नेतरहाट पहुंचने पर पुलिस प्रशासन के ओर से अरुणोदय के प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सीएम के कार्यक्रम को लेकर पूरे नेतरहाट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.