ETV Bharat / state

बिजली चोरों की लापरवाही से गई बच्चे की जान, पांच बहनों का अकेला भाई था मासूम - etv news

लातेहार में बिजली चोरों की लापरवाही के कारण एक मासूम की जान चली गई. बच्चा खेलते-खेलते बिजली के तार की चपेट में आ गया. इससे बच्चे की मौत हो गई. लोगों ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है.

child died by electric current in latehar
child died by electric current in latehar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2023, 5:37 PM IST

परिजन का बयान

लातेहार: जिले के सदर थाना क्षेत्र के मानिकपुरा गांव में बिजली चोरों की लापरवाही के कारण एक बच्चे की जान चली गई. मृतक बच्चे की पहचान मानिकपुरा गांव निवासी रंजन यादव के 6 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है. मृतक बच्चा अपनी पांच बहनों का इकलौता भाई था.

यह भी पढ़ें: अनहोनी: सास के दशकर्म से लौट रहा था दामाद, सड़क पर गिरे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से मौत

दरअसल, मानिकपुरा गांव में कुछ लोग अपने खेतों में सिंचाई के लिए जर्जर बिजली के तार के सहारे अवैध रूप से खेतों तक बिजली ले गए थे. बिजली के तार जमीन से सटे हुए खेतों तक ले जाए गए थे. सोमवार को गांव के रहने वाले रंजन यादव का पुत्र कुछ अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान बच्चा अचानक बिजली के तार की चपेट में आ गया और उसे जोरदार करंट लग गई. बिजली के करंट से बच्चा जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया.

आसपास के लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वैसे ही बिजली के तार से करंट हटाते हुए वे बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन, जांच के बाद चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बाद में परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है. पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं.

दो माह से की जा रही है बिजली की चोरी: इस संबंध में मृतक बच्चे के दादा राम लखन यादव ने बताया कि गांव के रहने वाले बहादुर यादव, नंदकिशोर यादव और श्रवण यादव के द्वारा अवैध रूप से चाइनीज तार के माध्यम से अपने खेतों तक बिजली लाई गई है. पिछले दो महीने से इसी प्रकार जर्जर तार के सहारे बिजली ले जाकर सिंचाई की जा रही है. तार जमीन से सटे हुए थे. सोमवार को अचानक बच्चा खेलते-खेलते तार के पास चला गया और करंट की चपेट में आ गया. उन्होंने बताया कि जब वे बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे तो जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पांच बहनों का इकलौता भाई था मृत बच्चा: स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बच्चा पांच बहनों का इकलौता भाई था. घटना के बाद बच्चे के परिजनों के करुण विलाप से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि कई गांवों में इस प्रकार से सिंचाई के लिए बिजली की चोरी की जा रही है. बिजली विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की जरूरत है. ताकि फिर से इस प्रकार की घटना घटने से रोका जा सके.

परिजन का बयान

लातेहार: जिले के सदर थाना क्षेत्र के मानिकपुरा गांव में बिजली चोरों की लापरवाही के कारण एक बच्चे की जान चली गई. मृतक बच्चे की पहचान मानिकपुरा गांव निवासी रंजन यादव के 6 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है. मृतक बच्चा अपनी पांच बहनों का इकलौता भाई था.

यह भी पढ़ें: अनहोनी: सास के दशकर्म से लौट रहा था दामाद, सड़क पर गिरे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से मौत

दरअसल, मानिकपुरा गांव में कुछ लोग अपने खेतों में सिंचाई के लिए जर्जर बिजली के तार के सहारे अवैध रूप से खेतों तक बिजली ले गए थे. बिजली के तार जमीन से सटे हुए खेतों तक ले जाए गए थे. सोमवार को गांव के रहने वाले रंजन यादव का पुत्र कुछ अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान बच्चा अचानक बिजली के तार की चपेट में आ गया और उसे जोरदार करंट लग गई. बिजली के करंट से बच्चा जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया.

आसपास के लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वैसे ही बिजली के तार से करंट हटाते हुए वे बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन, जांच के बाद चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बाद में परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है. पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं.

दो माह से की जा रही है बिजली की चोरी: इस संबंध में मृतक बच्चे के दादा राम लखन यादव ने बताया कि गांव के रहने वाले बहादुर यादव, नंदकिशोर यादव और श्रवण यादव के द्वारा अवैध रूप से चाइनीज तार के माध्यम से अपने खेतों तक बिजली लाई गई है. पिछले दो महीने से इसी प्रकार जर्जर तार के सहारे बिजली ले जाकर सिंचाई की जा रही है. तार जमीन से सटे हुए थे. सोमवार को अचानक बच्चा खेलते-खेलते तार के पास चला गया और करंट की चपेट में आ गया. उन्होंने बताया कि जब वे बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे तो जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पांच बहनों का इकलौता भाई था मृत बच्चा: स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बच्चा पांच बहनों का इकलौता भाई था. घटना के बाद बच्चे के परिजनों के करुण विलाप से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि कई गांवों में इस प्रकार से सिंचाई के लिए बिजली की चोरी की जा रही है. बिजली विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की जरूरत है. ताकि फिर से इस प्रकार की घटना घटने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.