लातेहार: कोरोना महामारी से बचाव को लेकर चतरा सांसद सुनील सिंह ने लगातार कई कार्यक्रम चलाए. सांसद सुनील सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में घनी आबादी वाले क्षेत्र को सेनेटाइज कराने का काम भी अब शुरू कर दिया गया है.
इसके तहत बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड के आसपास के व्यावसायिक प्रतिष्ठान और आवासीय परिसर को सेनेटाइज करने के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अस्पताल भवन और कर्मियों के आवास को पूरी तरीके से सेनेटाइज किया गया.
ये भी पढ़ें- रांची: फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर की भूमिका में DC-SP, बरत रहे हैं कई एहतियात
वहीं थाना परिसर को भी सेनेटाइज कराया गया. भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री जयवर्धन सिंह ने बताया कि सांसद के निर्देश पर इस महामारी से निपटने को लेकर लगातार पार्टी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. जहां अभी घनी आबादी वाले क्षेत्र को सेनेटाइज कराने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. वहीं इसके पूर्व क्षेत्र में मास्क वितरण, साबुन वितरण करने के साथ-साथ खाद्य सामग्री वितरण करने का भी काम किया गया है, जो अभी लगातार जारी है.