लातेहार: कोरोना संक्रमण के कारण झारखंड में 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ाई गई है. इस दौरान 16 मई से यात्री बसों का परिचालन बंद हो जाएगा. सरकार के इस एलान के बाद लातेहार में जहां यात्री परेशान हैं. वहीं, मुसाफिरों की संख्या बढ़ने से बस संचालक खुश हैं.
सरकार सख्त, बस संचालक खुश
राज्य सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में सख्ती बरतते हुए यात्री बसों के परिचालन पर रोक लगा दी है. सरकार के इस घोषणा के बाद जो लोग अपने घर से बाहर थे, वे धीरे धीरे अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं, ऐसे में बसों की कमी को देखते हुए कई बस संचालकों ने दो दिन के लिए फिर से अपनी बसों का परिचालन शुरू कर दिया है. संचालकों के मुताबिक लॉकडाउन के कारण कई दिनों से यात्री नहीं मिल रहे थे, लेकिन अब सरकार के नए आदेश से 15 मई तक यात्रियों की भीड़ रहेगी, ऐसे में उन्हें अच्छे मुनाफा की उम्मीद है.
कोरोना के डर से लोग नहीं कर रहे थे यात्रा
इससे पहले सरकार ने यात्री बसों को छूट दे रखी थी, लेकिन कोरोना के कारण लोग यात्रा नहीं कर रहे थे. ऐसे में जो यात्री बस चल रही थी उन्हे पैंसेजर नहीं मिल रहा था. नुकसान को देखते हुए कई यात्री बसों का परिचालन बंद कर दिया गया था. बस संचालकों ने भीड़ के बावजूद कोरोना गाइडलाइन के पालन का आश्वासन दिया है.