ETV Bharat / state

Road Accident in Latehar: बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 13 यात्री घायल - लातेहार न्यूज

लातेहार में बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें 13 लोग घायल हो गए. घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र में घटी है.

bus and trailer collided in latehar
bus and trailer collided in latehar
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 12:08 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 12:35 PM IST

लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरपुर गांव के पास एनएच 99 पर यात्री बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में कुल 13 लोग घायल हो गए हैं. इनमें 2 लोगों की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है. पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य आरंभ कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Road Accident in Bokaro: हाइवा पलटने से हादसा, दबने से एक की मौत

चितरपुर गांव में हादसाः मिली जानकारी के अनुसार रांची से यात्री बस चतरा की ओर जा रही थी. वहीं बालूमाथ से चंदवा की ओर ट्रेलर आ रहा था. बताया जाता है कि वाहनों की गति काफी तेज थी. इसी बीच चितरपुर गांव के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए. हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल राहत कार्य भी आरंभ किया और इसकी सूचना पुलिस को दी. बस के यात्रियों ने भी घायल यात्रियों को बस से नीचे उतारने में मदद की.

दो की हालत गंभीरः इसके बाद पुलिस बल तत्काल एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों में पिंकी कुमारी, मोहम्मद अरमान, शंकर उपाध्याय, सुमन कुमारी, मोहम्मद सलीम, विनोद कुमार शर्मा, सुरेंद्र राम, आदित्य कुमार, निर्मल सिन्हा, दीपाली देवी, अमीषा देवी, सोनी खातून और राजा कुमार शामिल हैं. सभी का प्राथमिक इलाज अस्पताल में करने के बाद इनमें से 2 लोगों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.

सड़क पर बनी जाम की स्थितिः दुर्घटना के कारण एनएत 99 पर जाम की स्थिति बन गई थी. दोनों वाहन सड़क पर ही खड़े थे. बाद में पुलिस बल के द्वारा काफी मशक्कत के बाद वाहनों को हटाया गया और यातायात को सामान्य किया गया. इधर दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि सड़क पर वाहनों की गति काफी तेज होती है. खासकर इस मार्ग पर चलने वाले हाइवा और ट्रेलर अनियंत्रित गति से चलते हैं. जिस कारण अक्सर यहां दुर्घटना होती रहती है. स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे थे कि इस सड़क पर अनियंत्रित रूप से चलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाए. साथ ही सड़क पर गति सीमा तय की जाए.

सड़क सुरक्षा के नियमों का नहीं हो रहा है पालनः जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं की घटना में भारी वृद्धि हुई है. वाहनों की अनियंत्रित गति के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना किया जाना भी दुर्घटना में वृद्धि का एक बड़ा कारण है. हालांकि पुलिस विभाग और परिवहन विभाग के द्वारा समय-समय पर सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाता रहा है. परंतु इसका ज्यादा प्रभाव नहीं दिख रहा है.

लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरपुर गांव के पास एनएच 99 पर यात्री बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में कुल 13 लोग घायल हो गए हैं. इनमें 2 लोगों की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है. पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य आरंभ कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Road Accident in Bokaro: हाइवा पलटने से हादसा, दबने से एक की मौत

चितरपुर गांव में हादसाः मिली जानकारी के अनुसार रांची से यात्री बस चतरा की ओर जा रही थी. वहीं बालूमाथ से चंदवा की ओर ट्रेलर आ रहा था. बताया जाता है कि वाहनों की गति काफी तेज थी. इसी बीच चितरपुर गांव के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए. हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल राहत कार्य भी आरंभ किया और इसकी सूचना पुलिस को दी. बस के यात्रियों ने भी घायल यात्रियों को बस से नीचे उतारने में मदद की.

दो की हालत गंभीरः इसके बाद पुलिस बल तत्काल एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों में पिंकी कुमारी, मोहम्मद अरमान, शंकर उपाध्याय, सुमन कुमारी, मोहम्मद सलीम, विनोद कुमार शर्मा, सुरेंद्र राम, आदित्य कुमार, निर्मल सिन्हा, दीपाली देवी, अमीषा देवी, सोनी खातून और राजा कुमार शामिल हैं. सभी का प्राथमिक इलाज अस्पताल में करने के बाद इनमें से 2 लोगों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.

सड़क पर बनी जाम की स्थितिः दुर्घटना के कारण एनएत 99 पर जाम की स्थिति बन गई थी. दोनों वाहन सड़क पर ही खड़े थे. बाद में पुलिस बल के द्वारा काफी मशक्कत के बाद वाहनों को हटाया गया और यातायात को सामान्य किया गया. इधर दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि सड़क पर वाहनों की गति काफी तेज होती है. खासकर इस मार्ग पर चलने वाले हाइवा और ट्रेलर अनियंत्रित गति से चलते हैं. जिस कारण अक्सर यहां दुर्घटना होती रहती है. स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे थे कि इस सड़क पर अनियंत्रित रूप से चलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाए. साथ ही सड़क पर गति सीमा तय की जाए.

सड़क सुरक्षा के नियमों का नहीं हो रहा है पालनः जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं की घटना में भारी वृद्धि हुई है. वाहनों की अनियंत्रित गति के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना किया जाना भी दुर्घटना में वृद्धि का एक बड़ा कारण है. हालांकि पुलिस विभाग और परिवहन विभाग के द्वारा समय-समय पर सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाता रहा है. परंतु इसका ज्यादा प्रभाव नहीं दिख रहा है.

Last Updated : Jul 24, 2023, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.