लातेहार: जिले में खून की कमी के कारण अक्सर मरीजों के मरने की सूचना आती रहती है. ऐसे में सीआरपीएफ के जवानों ने खून की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान शिविर लगाकर ब्लड डोनेशन किया.
लातेहार जिला चिकित्सा के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है. यहां अक्सर खून की कमी का मामला सामने आते रहता है. कई बार तो समय पर खून नहीं मिलने के कारण मरीजों की मौत भी हो जाती है. इसी कमी को दूर करने के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने सीआरपीएफ के स्थापना दिवस के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन 11वीं बटालियन के कैंप में किया. इस कैंप में लगभग 50 की संख्या में सीआरपीएफ के जवानों ने रक्तदान किया.
ये भी पढ़ें: जनता के हित मे निर्णय ले रही है हेमंत सरकार: विजय हांसदा
सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अश्विनी परमार ने कहा कि सीआरपीएफ ने हमेशा जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराई है. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर में लगभग 50 जवान रक्तदान किए. सीआरपीएफ के जवानों ने रक्तदान कर कई मरीजों की जान बचाई है. जवानों के इस जज्बे को लातेहार के चिकित्सक भी सलाम करते हैं.