ETV Bharat / state

लातेहारः कथित भूख से मौत का मामला पकड़ने लगा तूल, पूर्व विधायक के नेतृत्व में BJP की टीम पहुंची गांव

author img

By

Published : May 18, 2020, 4:13 PM IST

लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र के हेसातू गांव में कथित तौर पर 5 वर्षीय बच्ची की भूख से मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है. सोमवार को मनिका के पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह और भाजपा आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रघुपाल सिंह के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल भुक्तभोगी परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली.

BJP team reached to latehar for investigation
BJP की टीम जांच करने पहुंची गांव

लातेहारः जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसातू गांव में कथित तौर पर 5 वर्षीय बच्ची की भूख से मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है. सोमवार को मनिका के पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह और भाजपा आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रघुपाल सिंह के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल भुक्तभोगी परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली. जांच के बाद पूर्व विधायक ने कहा कि बच्ची की मौत भूख से हुई है, लेकिन प्रशासन इस पर लीपापोती करने में लगा हुआ है.

पूर्व विधायक ने कहा कि यदि बच्ची की मौत बीमारी से हुई है तो प्रशासन उसके शव का पोस्टमार्टम क्यों नहीं करवाई? उन्होंने कहा कि पूछताछ में मृतक बच्ची की मां ने बताया कि घर में राशन का एक दाना नहीं था. 2 दिनों से घर में चूल्हा नहीं जल रहा था. कई बार मुखिया के पास भी राशन के लिए गई थी, लेकिन मुखिया ने भी राशन नहीं दिया गया. ऐसे में 6 बच्चों को पालना महिला के लिए काफी मुश्किल हो गया था.

प्रशासन क्यों नहीं दिखाई तत्परता
पूर्व विधायक हरीकृष्ण सिंह ने कहा कि बच्ची की मौत की खबर होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी रात 11 बजे पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर उन्हें राशन और कुछ पैसे उपलब्ध कराते हैं, क्योंकि मामला भूख से मौत संबंधित था तो प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए उसका पोस्टमार्टम क्यों नहीं करवाया?

ये भी पढ़ें- लातेहार: सिस्टम ने ली 5 वर्षीय निम्मी की जान, दो दिनों से घर में नहीं जला था चूल्हा

देर रात तक गांव में जमे रहे प्रशासन
बच्ची की मौत के मामले में जिला प्रशासन की टीम देर रात तक गांव में जमी रही. पूर्व विधायक ने कहा कि इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा मृतक बच्ची के माता-पिता से कागज में कुछ लिखवाया भी गया है.

विधायक पर भी किया प्रहार
पूर्व विधायक हरि कृष्ण सिंह ने वर्तमान कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह पर भी सवाल उठाया. पूर्व विधायक ने कहा कि रामचंद्र सिंह बयान दे रहे हैं कि बच्ची की मौत भूख से नहीं बल्कि फरका बीमारी से हुई है. उन्होंने कहा कि क्या विधायक जी डॉक्टर हैं जो बिना पोस्टमार्टम के ही मौत का कारण भी बता दे रहें हैं.

हर मोर्चे पर फेल है सरकार
पूर्व विधायक ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस की सरकार हर मोर्चे पर फेल है. केंद्र सरकार की ओर से गरीबों के लिए भेजी जा रही राशन को भी सही लाभुकों तक नहीं पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खुद को गरीबों की हितैषी साबित करने वाली यह सरकार गरीबों का सबसे बड़ा दुश्मन है. उन्होंने कहा कि बच्ची की मौत की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से कराई जाए. वहीं भाजपा नेता रघुपाल सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए वे लोग डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री को मांग पत्र सौंपेंगे तथा मामले की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की जाएगी.

लातेहारः जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसातू गांव में कथित तौर पर 5 वर्षीय बच्ची की भूख से मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है. सोमवार को मनिका के पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह और भाजपा आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रघुपाल सिंह के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल भुक्तभोगी परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली. जांच के बाद पूर्व विधायक ने कहा कि बच्ची की मौत भूख से हुई है, लेकिन प्रशासन इस पर लीपापोती करने में लगा हुआ है.

पूर्व विधायक ने कहा कि यदि बच्ची की मौत बीमारी से हुई है तो प्रशासन उसके शव का पोस्टमार्टम क्यों नहीं करवाई? उन्होंने कहा कि पूछताछ में मृतक बच्ची की मां ने बताया कि घर में राशन का एक दाना नहीं था. 2 दिनों से घर में चूल्हा नहीं जल रहा था. कई बार मुखिया के पास भी राशन के लिए गई थी, लेकिन मुखिया ने भी राशन नहीं दिया गया. ऐसे में 6 बच्चों को पालना महिला के लिए काफी मुश्किल हो गया था.

प्रशासन क्यों नहीं दिखाई तत्परता
पूर्व विधायक हरीकृष्ण सिंह ने कहा कि बच्ची की मौत की खबर होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी रात 11 बजे पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर उन्हें राशन और कुछ पैसे उपलब्ध कराते हैं, क्योंकि मामला भूख से मौत संबंधित था तो प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए उसका पोस्टमार्टम क्यों नहीं करवाया?

ये भी पढ़ें- लातेहार: सिस्टम ने ली 5 वर्षीय निम्मी की जान, दो दिनों से घर में नहीं जला था चूल्हा

देर रात तक गांव में जमे रहे प्रशासन
बच्ची की मौत के मामले में जिला प्रशासन की टीम देर रात तक गांव में जमी रही. पूर्व विधायक ने कहा कि इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा मृतक बच्ची के माता-पिता से कागज में कुछ लिखवाया भी गया है.

विधायक पर भी किया प्रहार
पूर्व विधायक हरि कृष्ण सिंह ने वर्तमान कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह पर भी सवाल उठाया. पूर्व विधायक ने कहा कि रामचंद्र सिंह बयान दे रहे हैं कि बच्ची की मौत भूख से नहीं बल्कि फरका बीमारी से हुई है. उन्होंने कहा कि क्या विधायक जी डॉक्टर हैं जो बिना पोस्टमार्टम के ही मौत का कारण भी बता दे रहें हैं.

हर मोर्चे पर फेल है सरकार
पूर्व विधायक ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस की सरकार हर मोर्चे पर फेल है. केंद्र सरकार की ओर से गरीबों के लिए भेजी जा रही राशन को भी सही लाभुकों तक नहीं पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खुद को गरीबों की हितैषी साबित करने वाली यह सरकार गरीबों का सबसे बड़ा दुश्मन है. उन्होंने कहा कि बच्ची की मौत की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से कराई जाए. वहीं भाजपा नेता रघुपाल सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए वे लोग डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री को मांग पत्र सौंपेंगे तथा मामले की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.