लातेहार: लोकसभा चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत के बाद अब झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी 65 पार का लक्ष्य पाने के लिए तैयारियों में जुट चुकी है. जिसको लेकर नेतरहाट में 3 दिवसीय भाजपा कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई है.
तीन दिवसीय भाजपा कोर कमेटी बैठक में 11 विधानसभा सीटों पर चर्चा की गई. जिसको लेकर सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा कोर कमेटी के पदाधिकारियों का जुटान हुआ. इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन सह मंत्री सौदान सिंह के साथ-साथ प्रदेश महामंत्री और चतरा सांसद सुनील सिंह मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:- ETV BHARAT IMPACT: कंस्ट्रकशन एजेंसी ने शुरू किया क्वार्टर के मरम्मत का काम
इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री के अलावा प्रदेश महामंत्री के अलावा सभी विधानसभा के कोर कमेटी के पदाधिकारी जुटे थे. इस दौरान 11 विधानसभा क्षेत्रों के वर्तमान और पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री, जिला परिषद अध्यक्ष समेत उपाध्यक्ष सदस्य और पार्टी के जिला स्तर के पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए. इस दौरान विधानसभा चुनाव में 65 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई रूपरेखा तैयार की गई.