लातेहार: पिछले डेढ़ साल से बंद पड़े बेतला नेशनल पार्क (Betla National Park) को वन विभाग ने आम पर्यटकों के लिए खोल दिया है. पार्क के खुलते ही पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. जिससे बेतला पार्क के आसपास का इलाका गुलजार हो गया है. पार्क खुलने से पर्यटकों के साथ-साथ आसपास रहने वाले लोगों में भी उत्साह है.
इसे भी पढे़ं: पर्यटकों को लुभा रहा बेतला नेशनल पार्क, पहले से बेहतर व्यवस्था दे रहा पार्क प्रशासन
कोरना के कारण बेतला नेशनल पार्क को लॉकडाउन के दौरान बंद कर दिया गया था. उसके बाद से यह पार्क लगातार बंद ही था. ऐसे में पार्क के आसपास का इलाका सुनसान हो गया था. हालांकि कोरोना वायरस का असर कम होने के बाद सरकार ने विभिन्न पार्कों को खोलने का आदेश दिया था. लेकिन बेतला नेशनल पार्क आम दिनों में भी जुलाई से लेकर सितंबर तक पूरी तरह बंद रखा जाता है. जुलाई से लेकर सितंबर तक जानवरों का प्रजनन काल होता है.
पार्क में हैं विभिन्न प्रकार के जानवर
बेतला नेशनल पार्क के अंदर विभिन्न प्रकार के जंगली जानवर हैं. पार्क के अंदर घूमने वाले पर्यटक आसानी से जंगली जानवरों को विचरण करते हुए देख सकते हैं और आनंद उठा सकते हैं. पार्क में बड़ी संख्या में हिरण, कोटरा, हाथी, बंदर, जंगली भैंस के अलावा लेपर्ड आदि जानवर भी आसानी से दिख जाते हैं. इसके अलावा इस पार्क में बाघ के भी होने की बात कही जाती है. पार्क घूमने आने वाले लोग यहां की खूबसूरती को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. पर्यटक उमेश कुमार और स्वाति ने बताया कि यह पार्क अपने आप में अनोखा है. उमेश कुमार ने जहां पार्क की सुंदरता की खुले दिल से सराहना की. वहीं उन्होंने जानवरों की सुरक्षा की भी अपील की.
इसे भी पढे़ं: बेतला नेशनल पार्क में दिखा TIGER, ट्रैकिंग कैमरे में कैप्चर हुई तस्वीरें
पार्क में घूमने का समय है निर्धारित
पार्क प्रबंधन ने पार्क में घूमने के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी है. पार्क के अंदर घूमने के लिए सुबह 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक समय सीमा निर्धारित है. निर्धारित समय में कोई भी पर्यटक पार्क के अंदर घूम सकते हैं. इसके लिए पर्यटकों के पास अपना चार पहिया वाहन होना चाहिए. जिनके पास चार पहिया वाहन उपलब्ध नहीं है, उन्हें भाड़े पर पार्क परिसर में ही वाहन की व्यवस्था हो जाती है. पार्क में जाने के लिए 4 पहिया वाहनों के लिए 400 रुपये एंट्री फी है. डेढ़ सौ रुपए गाइड का लगता है. वही भाड़ा पर वाहन लेने पर 600 अतिरिक्त देना पड़ता है.
कैसे पहुंचें बेतला नेशनल पार्क
बेतला नेशनल पार्क लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड में अवस्थित है. यहां सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है. पलामू जिला मुख्यालय से बेतला पार्क की दूरी 35 किलोमीटर है. लातेहार जिला मुख्यालय से बेतला पार्क की दूरी लगभग 65 किलोमीटर है. रांची से बेतला की दूरी 165 किलोमीटर है.
इसे भी पढे़ं: बेतला नेशनल पार्क के विकास और संरक्षण की मुहिम में निभाएं साथ, एनसीपी प्रवक्ता ने की अपील
वन विभाग ने कर ली है पूरी व्यवस्था
बेतला पार्क खुलने के बाद वन विभाग ने पर्यटकों की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था की है. रेंजर प्रेम प्रकाश ने बताया कि अक्टूबर में यहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है. इसे देखते हुए पार्क को पूरी तरह व्यवस्थित किया गया है.