लातेहार: कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बाद से बेतला नेशनल पार्क पूरी तरह से बंद है. वन्य प्राणियों के प्रजनन महीने को देखते हुए हर साल की तरह इस साल भी 1 जुलाई से 30 सितंबर तक नेशनल पार्क को बंद रखने का आदेश वन विभाग के अधिकारियों ने जारी किया है.
वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए होगी पेट्रोलिंग
इस आदेश को लेकर बेतला नेशनल पार्क के कर्मियों ने बेतला नेशनल पार्क के मुख्य द्वार पर नोटिस लगा कर गेट को पूरी तरीके से बंद कर दिया है. पार्क के बंद किए जाने के बाद वन विभाग के कर्मी अपने सभी तरह के कार्यों का निष्पादन करते रहेंगे. मामले में रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया कि बेतला वन क्षेत्र में वन कर्मियों की विशेष टीम ने वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग और वन जीवों के खाने-पीने की विशेष व्यवस्था को लेकर टीम गठित की है.
ये भी पढ़ें-भारत बायोटेक ने बनाई कोरोना वैक्सीन, जुलाई से होगा ह्यूमन ट्रायल
रेंजर ने बताया कि वनकर्मी वन क्षेत्र में पीने के पानी को लेकर बनाए गए स्थानों की साफ-सफाई और खाने-पीने की चीजों की देखरेख करेंगे. इधर, लॉकडाउन से लेकर प्रजनन महीने के दौरान तक बेतला नेशनल पार्क अब लगभग 6 महीने की अवधि पूरा करने के बाद एक अक्टूबर को पर्यटकों के लिए खोले जाने की संभावना है.