लातेहारः जिले में वट सावित्री की पूजा कर रही महिलाओं पर सोमवार को अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस घटना में कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. जिनका इलाज स्थानीय लोगों की मदद से लातेहार सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. हालांकि घायल महिलाओं की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
मधुमक्खियों के हमले में महिलाएं घायलः दरअसल लातेहार थाना चौक स्थित नगर पंचायत कार्यालय के निकट वटवृक्ष के नीचे बड़ी संख्या में महिलाएं वट सावित्री व्रत की पूजा कर रही थीं. इसी दौरान अचानक पेड़ के ऊपर छत्ता बनाए मधुमक्खियों ने पूजा कर रही महिलाओं और वहां उपस्थित अन्य लोगों पर हमला कर दिया. अचानक मधुमक्खियों के हमले से पूजा स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान मधुमक्खियों ने कई महिलाओं को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. देखते ही देखते पूजा स्थल पूरी तरह खाली हो गया.
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परताः इधर घटना के बाद पुलिस के जवानों के अलावे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल महिलाओं को प्राथमिक इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल महिलाओं को अस्पताल लेकर पहुंचे प्रवीण दास और धीरेंद्र कुमार सिंह ने महिलाओं का इलाज कराया. समाजसेवी प्रवीण दास ने बताया कि नगर पंचायत स्थित वट वृक्ष के नीचे प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में महिलाएं पूजा करने आती हैं. इस वर्ष भी यहां महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी. इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. जिसमें कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं. तीन चार महिलाओं को तो पानी चढ़ाने की नौबत आ गई है. इनमें निर्मला देवी ,उषा देवी, आरती देवी आदि को सदर अस्पताल में ही पानी चढ़ाया गया. हालांकि चिकित्सकों ने बताया है कि महिलाओं की स्थिति खतरे से बाहर है. घटना के बाद थाना चौक पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. मधुमक्खियों के हमले के दौरान लोग इधर-उधर भागकर खुद को बचाते देखे गए.