लातेहारः पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) इलाके में गुरुवार देर रात हाथी का एक बच्चा कुएं में गिर गया(baby elephant in well of chhipahodar forest area of PTR) . घटना के 8 घंटे के बाद भी हाथी के बच्चे (करभ या calf) को कुएं से निकालने के लिए रेस्क्यू कार्य शुरू नहीं किया जा सक है. हालांकि पीटीआर प्रबंधन और वन विभाग का कहना है कि रेस्क्यू की तैयारी पूरी कर ली गई है. जेसीबी मंगाई जा रही है. जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-गुस्से में गजराजः दो को कुचला, एक की मौके पर तो दूसरे की इलाज के दौरान मौत
दरअसल, पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के छिपादोहर वन क्षेत्र अंतर्गत करम पानी गांव में बीती रात हाथियों का झुंड आया था. हाथियों का झुंड किसानों की फसल को बर्बाद करने के बाद वापस जंगल की ओर लौट रहा था. इसी दौरान खेती के लिए बनाए गए एक कुएं में हाथी का एक बच्चा गिर गया.
ग्रामीण अनिल टोपनो ने बताया कि बीती रात हाथी का बच्चा कुएं में गिर गया था. लेकिन उन्हें पता नहीं चला. शुक्रवार सुबह जब लोग खेती के लिए उस ओर गए तो कुएं में हाथी के बच्चे को चिग्घाड़ता हुआ देखा. इसके बाद मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई .
हाथियों के आतंक से परेशान हैं ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के आतंक से हुए लोग काफी परेशान हैं. जंगली हाथियों का झुंड अक्सर उनके गांव में घुस आता है और उनकी लहलहाती फसलों को बर्बाद कर देते है. कई बार वन विभाग को इस समस्या के समाधान के लिए आवेदन दिया गया ,परंतु आज तक विभाग की ओर से कोई सार्थक पहल नहीं की गई है.
वन विभाग का दावा जल्द निकालेंगे कुएं से हाथी
कुएं में हाथी के बच्चे को गिर जाने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि हाथी को कुएं से निकालने के लिए जेसीबी मंगाई जा रही है. जल्द ही हाथी के बच्चे को कुएं से निकाल लिया जाएगा. इधर, कुएं में हाथी के बच्चे के गिरने की खबर के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण उसे देखने आ रहे हैं.