लातेहार: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने विपक्ष की एकता बनाने की कोशिश पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि विपक्षियों का डर और उनमें एकता बनाने का प्रयास ही भाजपा की पहली जीत है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा जीत की रिकॉर्ड बनाएगा. उन्होंने राहुल गांधी के बहाने विपक्षियों के आंदोलन को ड्रामा करार दिया.
ये भी पढ़ें- Palamu News: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को पलामू कोर्ट से मिली राहत, 2011 में दर्ज मामले में किया बरी
दरअसल, पलामू से रांची लौटने के क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का लातेहार जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय में जिला अध्यक्ष हरि कृष्ण सिंह, जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा, भाजपा नेता मोती प्रसाद सोनी, चेतलाल रामदास समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष हरि कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें बाबूलाल मरांडी उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं से मिले और उनका उत्साह बढ़ाया. इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाबूलाल मरांडी ने विरोधी दलों पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबा विरोधी दल एक होकर जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहा है, परंतु विपक्ष की यही कदम भाजपा की पहली जीत साबित हो रही है.
पहले भी हुई थी विपक्षी एकता: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पूर्व में भी 2019 के चुनाव में सभी विपक्षी पार्टियां एक होकर चुनाव लड़ी थी. परंतु उसका परिणाम क्या निकला था, इसको जनता भी जानती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इस पर विपक्ष परेशान है. उन्होंने कहा कि इस बार जनता विपक्ष का सूपड़ा साफ करेगी और भाजपा का परचम फिर लहराएगा.
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सजा कोर्ट ने दी जिसके बाद उनकी सदस्यता नियमानुसार रद्द हो गई. परंतु राहुल गांधी तथा विपक्ष के लोग इसके लिए मोदी जी को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तथा उनके कुछ अन्य सहयोगी खुद को कानून से ऊपर मानते हैं और अपने लिए कानून में छूट की चाहत भी रखते हैं. परंतु लोकतंत्र में ऐसा कभी भी संभव नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद गलत ट्रैक पर चल रहे हैं. उनके नेतृत्व में विपक्ष कभी भी चुनाव नहीं जीत सकती है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे विपक्षी दलों के नेता अब जनता को गुमराह नहीं कर पाएंगे.