ETV Bharat / state

लातेहार में गरजे बाबूलाल मरांडी, हेमंत सरकार को बताया भ्रष्टाचार का पोषक

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2023, 5:52 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 6:08 PM IST

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा लातेहार पहुंच गई है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला किया. Babulal Marandi Sankalp Yatra in Latehar

Babulal Marandi roared in Lateha
सभा को संबोधित करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी
सभा को संबोधित करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी

लातेहार: जिले के बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत जोगियताड़ मैदान में संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की जानकारी आम लोगों को दी. वहीं झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा. बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भ्रष्टाचार का पोषक बताया.

ये भी पढ़ें: सरकार की मिलीभगत से पूरे राज्य में चल रहा दलालों का सिंडिकेट: बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लातेहार में कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का काम करती है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का इतिहास है कि यह पार्टी कांग्रेस की गोद में खेलते हुए झारखंड के आंदोलन को हमेशा बेचती आई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड को अलग राज्य बनाया और झारखंड को विकास की ओर ले जाने का कार्य भी काम करती रही है. 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जब से सरकार बनी है तब से चारों ओर सिर्फ लूट ही लूट मची हुई है.

बॉस के आदेश पर लूट का खेल: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इन दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी से भागते फिर रहे हैं. कभी सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं तो कभी हाईकोर्ट. कहा कि इसके बाद भी उन्हें कहीं से कोई राहत नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन इसलिए डर रहे हैं क्योंकि वह खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. यदि हेमंत सोरेन किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी में शामिल नहीं हैं तो फिर वे ईडी के सावालों का जवाब क्यों नहीं देते.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आजकल एक कोड वर्ड का मामला छाया हुआ है. जिसमें फाइल और फोल्डर जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है. फाइल और फोल्डर तैयार होने के बाद बॉस से बात करने की बात कही जाती है. बाबूलाल ने कहा कि ईडी के द्वारा इन सभी मामलों की जांच की जा रही है.

पुलिस को लगाया वसूली में: बाबूलाल मरांडी ने झारखंड राज्य में विधि व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस और अधिकारियों की जिम्मेदारी लोगों को सुरक्षा देना होता है. परंतु वर्तमान में पुलिसवालों को बालू पकड़ने के लिए लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के द्वारा ही बालू माफियाओं को झारखंड में प्रवेश दिलवाया गया था. बाबूलाल ने कहा कि बालू माफियाओं और अपराधियों को झारखंड में संरक्षण देने का कार्य हेमंत सोरेन की सरकार कर रही है.

केंद्र सरकार के कार्यों को गिनाया: बाबूलाल मरांडी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों को भी जनता के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा उसके सहयोगियों के द्वारा कभी भी गांव और ग्रामीणों के विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया. कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में विकास की नई लकीर खींची गई. घर-घर बिजली पानी पहुंचाई गई. सभी को पक्का आवास दिया गया. गांव तक पहुंचाने के लिए सड़कें बनाई गईं, कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया. कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि यहां भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया गया. भ्रष्टाचार रुकने के बाद जिन लोगों के आचरण ही भ्रष्टाचार पर निर्भर हैं, वे लोग पीएम के विरोध में मोर्चा बना रहे हैं. कहा कि ऐसे भ्रष्ट लोगों के मोर्चा को आम जनता भली भांति समझ रही है. आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता एक बार फिर से नरेंद्र भाई मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएगी.

संकल्प यात्रा के दौरान ये थे मौजूद: संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय जिला अध्यक्ष हरि कृष्ण सिंह, पूर्व विधायक प्रकाश राम, भाजपा नेता मोती प्रसाद सोनी, सुशील कुमार अग्रवाल, चेतलाल रामदास, भाजपा जिला महामंत्री पंकज सिंह समेत अन्य लोगों उपस्थित थे.

सभा को संबोधित करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी

लातेहार: जिले के बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत जोगियताड़ मैदान में संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की जानकारी आम लोगों को दी. वहीं झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा. बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भ्रष्टाचार का पोषक बताया.

ये भी पढ़ें: सरकार की मिलीभगत से पूरे राज्य में चल रहा दलालों का सिंडिकेट: बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लातेहार में कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का काम करती है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का इतिहास है कि यह पार्टी कांग्रेस की गोद में खेलते हुए झारखंड के आंदोलन को हमेशा बेचती आई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड को अलग राज्य बनाया और झारखंड को विकास की ओर ले जाने का कार्य भी काम करती रही है. 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जब से सरकार बनी है तब से चारों ओर सिर्फ लूट ही लूट मची हुई है.

बॉस के आदेश पर लूट का खेल: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इन दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी से भागते फिर रहे हैं. कभी सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं तो कभी हाईकोर्ट. कहा कि इसके बाद भी उन्हें कहीं से कोई राहत नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन इसलिए डर रहे हैं क्योंकि वह खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. यदि हेमंत सोरेन किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी में शामिल नहीं हैं तो फिर वे ईडी के सावालों का जवाब क्यों नहीं देते.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आजकल एक कोड वर्ड का मामला छाया हुआ है. जिसमें फाइल और फोल्डर जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है. फाइल और फोल्डर तैयार होने के बाद बॉस से बात करने की बात कही जाती है. बाबूलाल ने कहा कि ईडी के द्वारा इन सभी मामलों की जांच की जा रही है.

पुलिस को लगाया वसूली में: बाबूलाल मरांडी ने झारखंड राज्य में विधि व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस और अधिकारियों की जिम्मेदारी लोगों को सुरक्षा देना होता है. परंतु वर्तमान में पुलिसवालों को बालू पकड़ने के लिए लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के द्वारा ही बालू माफियाओं को झारखंड में प्रवेश दिलवाया गया था. बाबूलाल ने कहा कि बालू माफियाओं और अपराधियों को झारखंड में संरक्षण देने का कार्य हेमंत सोरेन की सरकार कर रही है.

केंद्र सरकार के कार्यों को गिनाया: बाबूलाल मरांडी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों को भी जनता के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा उसके सहयोगियों के द्वारा कभी भी गांव और ग्रामीणों के विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया. कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में विकास की नई लकीर खींची गई. घर-घर बिजली पानी पहुंचाई गई. सभी को पक्का आवास दिया गया. गांव तक पहुंचाने के लिए सड़कें बनाई गईं, कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया. कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि यहां भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया गया. भ्रष्टाचार रुकने के बाद जिन लोगों के आचरण ही भ्रष्टाचार पर निर्भर हैं, वे लोग पीएम के विरोध में मोर्चा बना रहे हैं. कहा कि ऐसे भ्रष्ट लोगों के मोर्चा को आम जनता भली भांति समझ रही है. आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता एक बार फिर से नरेंद्र भाई मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएगी.

संकल्प यात्रा के दौरान ये थे मौजूद: संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय जिला अध्यक्ष हरि कृष्ण सिंह, पूर्व विधायक प्रकाश राम, भाजपा नेता मोती प्रसाद सोनी, सुशील कुमार अग्रवाल, चेतलाल रामदास, भाजपा जिला महामंत्री पंकज सिंह समेत अन्य लोगों उपस्थित थे.

Last Updated : Oct 3, 2023, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.