लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र के दोमुहान मोड़ के पास रांची डालटेनगंज मुख्य मार्ग पर शनिवार को एंबुलेंस और ट्रक में टक्कर (Ambulance and Truck Collide) हो गई. इस घटना में एंबुलेंस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए. मृतक राजकुमार सिंह मेदिनीनगर के रहने वाले थे. जबकि सभी घायल लोग उन्हीं के परिवार के सदस्य हैं.
एंबुलेंस और ट्रक में टक्कर: दरअसल, मेदिनीनगर निवासी अर्चना देवी की तबीयत खराब होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें पलामू से रांची रेफर कर दिया था. अर्चना देवी का इलाज कराने उनके परिवार के लोग एंबुलेंस से रांची जा रहे थे. इसी दौरान अचानक मनिका थाना क्षेत्र के दोमुहान मोड़ के पास लातेहार से पलामू की ओर जा रहे एक ट्रक से एंबुलेंस की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. घटना में एंबुलेंस पर सवार राजकुमार सिंह के अलावे मनीष कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, अर्चना देवी, शिखा कुमारी, अनुष्का कुमारी और एंबुलेंस का चालक अजय कुमार को गंभीर चोट लगी.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना: घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल सड़क दुर्घटना (Road Accident in Latehar) की सूचना थाना प्रभारी मनिका शुभम कुमार को दी. जिसके तुरंत बाद मनिका थाना से एएसआई मनोज कुमार दुबे समेत पुलिस बल के अन्य जवान घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस वाहन में फंसे घायल व्यक्तियों को वाहन से बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका पहुंचाया. परंतु चिकित्सकों ने जांच के बाद राजकुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
सड़क पर लग गई थी जाम: घटना के बाद ट्रक बीच सड़क पर ही खड़ा हो गया था. इस कारण काफी देर तक सड़क जाम की स्थिति बन गई थी. बाद में पुलिस अधिकारियों के द्वारा ट्रक को सड़क से हटाया गया. जिसके बाद यातायात सुचारू हो सकी. घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है.