ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः लातेहार में 10 अप्रैल तक सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द, डीसी ने जारी किए निर्देश - लातेहार में कोरोना संक्रमण

राज्य के अन्य हिस्सों की तरह लातेहार में भी कोरोना वायरस अपने पैर फिर से पंसारने लगा है. इससे बचाव को लेकर प्रशासन सतर्क है. इसी को देखते हुए उपायुक्त अबु इमरान ने आगामी 10 अप्रैल तक के सरकारी कार्यक्रम और बैठक को स्थगित करने का आदेश दिया है.

Deputy Commissioner postponed all programs till next April 10 due to corona in latehar
उपायुक्त ने जरूरी बैठकों को छोड़कर सभी कार्यक्रम आगामी 10 अप्रैल तक किए स्थगित
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 6:38 PM IST

लातेहार: देशभर में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए लातेहार प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. उपायुक्त अबु इमरान ने जिले में होने वाले सभी प्रकार के कार्यक्रमों को आगामी 10 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है. डीसी ने इस संबंध में पत्र भी जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें-दुमका में 9 अप्रैल तक फिजिकल कोर्ट बंद, बार एसोसिएशन का चुनाव टला

दरअसल, राज्य के अन्य हिस्सों की तरह लातेहार में भी कोरोना वायरस अपने पैर फिर से पंसारने लगा है. इससे बचाव को लेकर लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने कड़े कदम उठाए हैं. उन्होंने आगामी 10 अप्रैल तक जिले में आयोजित सभी सरकारी कार्यक्रमों और बैठक को स्थगित करने का आदेश जारी किया है.

डीसी ने यह भी आदेश दिया है कि जिला मुख्यालय में लगने वाला जनता दरबार 10 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया है. हालांकि पेयजल, विधि व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, न्यायालय कार्य जैसे अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित आवश्यक बैठक की जाएंगी.

खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी प्रतिबंध

उपायुक्त ने जिले में आयोजित सभी प्रकार के खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी 10 दिनों तक रोक लगाने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि बिना अनुमति किसी भी प्रकार की खेल प्रतियोगिता अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मास्क नहीं लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

साथ ही मास्क न लगाने वाले लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग बिना मास्क के पकड़े जाते हैं, उन पर जुर्माने के साथ कार्रवाई भी की जाएगी. डीसी ने जिले के सभी दुकानदारों को निर्देश दिया है कि अपनी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करें.






लातेहार: देशभर में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए लातेहार प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. उपायुक्त अबु इमरान ने जिले में होने वाले सभी प्रकार के कार्यक्रमों को आगामी 10 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है. डीसी ने इस संबंध में पत्र भी जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें-दुमका में 9 अप्रैल तक फिजिकल कोर्ट बंद, बार एसोसिएशन का चुनाव टला

दरअसल, राज्य के अन्य हिस्सों की तरह लातेहार में भी कोरोना वायरस अपने पैर फिर से पंसारने लगा है. इससे बचाव को लेकर लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने कड़े कदम उठाए हैं. उन्होंने आगामी 10 अप्रैल तक जिले में आयोजित सभी सरकारी कार्यक्रमों और बैठक को स्थगित करने का आदेश जारी किया है.

डीसी ने यह भी आदेश दिया है कि जिला मुख्यालय में लगने वाला जनता दरबार 10 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया है. हालांकि पेयजल, विधि व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, न्यायालय कार्य जैसे अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित आवश्यक बैठक की जाएंगी.

खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी प्रतिबंध

उपायुक्त ने जिले में आयोजित सभी प्रकार के खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी 10 दिनों तक रोक लगाने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि बिना अनुमति किसी भी प्रकार की खेल प्रतियोगिता अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मास्क नहीं लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

साथ ही मास्क न लगाने वाले लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग बिना मास्क के पकड़े जाते हैं, उन पर जुर्माने के साथ कार्रवाई भी की जाएगी. डीसी ने जिले के सभी दुकानदारों को निर्देश दिया है कि अपनी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करें.






ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.