ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने लातेहार को दिया 150 करोड़ का पैकेज, कहा-4 साल में 24 लाख किसानों को बनाएंगे समृद्ध - लातेहार को 150 करोड़ की सौगात

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शनिवार को लातेहार में कृषि मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने लातेहार को 150 करोड़ का पैकेज दिया. कृषि मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार अगले चार सालों में 24 लाख किसानों को समृद्ध बनाएगी.

agriculture minister badal patralekh in latehar
कृषि मंत्री ने लातेहार को दिया 150 करोड़ का पैकेज
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:22 PM IST

लातेहार: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शनिवार को लातेहार में कृषि मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अगले चार सालों में 24 लाख किसानों को समृद्ध बनाएगी. किसानों को आत्मनिर्भर बनाना हेमंत सरकार की प्राथमिकता है. राज्य सरकार ने इस साल कृषि के लिए 4 हजार करोड़ का प्रावधान किया है ताकि किसानों के विकास को नया आयाम दिया जा सके.

यह भी पढ़ें: ETV BHARAT IMPACT: तीरंदाज ममता टुडू को मिली सेल में नौकरी, आर्चर ने ईटीवी भारत को कहा-शुक्रिया

दूध उत्पादकों को मिलेगा अतिरिक्त लाभ

मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार प्रत्येक एक लीटर दूध पर एक रुपये अतिरिक्त दुग्ध उत्पादकों को देगी. वहीं छोटे एवं गरीब किसानों को एक जोड़ा बैल देने की भी बात कही. राज्य के किसानों के विकास के लिए चैंबर ऑफ कामर्स की तरह चैंबर ऑफ फार्मर्स का गठन किया जाएगा. घरों में पुष्पवाटिका लगाने की योजना की तैयार की गई है.

लातेहार को 150 करोड़ का पैकेज

कृषि मंत्री ने कहा कि लातेहार को करीब 150 करोड़ की राशि मुहैया कराई जाएगी ताकि यहां के किसानों को पूरा लाभ मिल सके. मौके पर लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि किसानों के विकास के लिए सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है. किसानों के विकास को लेकर कई योजनाऐं संचालित हो रही है ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सके. उन्होंने कहा कि किसान खेती के अलावा पशुपालन कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं. उन्होंने जिले के किसानों द्वारा उत्पादित फसल, सब्जी एवं अन्य कृषि उत्पाद को बाजार उपलब्ध करवाने का आग्रह कृषि मंत्री से किया.

विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुये कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि कृषि मेला सह प्रदर्शनी से जिले के किसानों के विकास को नया आयाम मिलेगा. डीसी अबु इमरान ने कहा कि लातेहार जिले की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी कृषि पर निर्भर है. किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है.

लातेहार: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शनिवार को लातेहार में कृषि मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अगले चार सालों में 24 लाख किसानों को समृद्ध बनाएगी. किसानों को आत्मनिर्भर बनाना हेमंत सरकार की प्राथमिकता है. राज्य सरकार ने इस साल कृषि के लिए 4 हजार करोड़ का प्रावधान किया है ताकि किसानों के विकास को नया आयाम दिया जा सके.

यह भी पढ़ें: ETV BHARAT IMPACT: तीरंदाज ममता टुडू को मिली सेल में नौकरी, आर्चर ने ईटीवी भारत को कहा-शुक्रिया

दूध उत्पादकों को मिलेगा अतिरिक्त लाभ

मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार प्रत्येक एक लीटर दूध पर एक रुपये अतिरिक्त दुग्ध उत्पादकों को देगी. वहीं छोटे एवं गरीब किसानों को एक जोड़ा बैल देने की भी बात कही. राज्य के किसानों के विकास के लिए चैंबर ऑफ कामर्स की तरह चैंबर ऑफ फार्मर्स का गठन किया जाएगा. घरों में पुष्पवाटिका लगाने की योजना की तैयार की गई है.

लातेहार को 150 करोड़ का पैकेज

कृषि मंत्री ने कहा कि लातेहार को करीब 150 करोड़ की राशि मुहैया कराई जाएगी ताकि यहां के किसानों को पूरा लाभ मिल सके. मौके पर लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि किसानों के विकास के लिए सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है. किसानों के विकास को लेकर कई योजनाऐं संचालित हो रही है ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सके. उन्होंने कहा कि किसान खेती के अलावा पशुपालन कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं. उन्होंने जिले के किसानों द्वारा उत्पादित फसल, सब्जी एवं अन्य कृषि उत्पाद को बाजार उपलब्ध करवाने का आग्रह कृषि मंत्री से किया.

विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुये कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि कृषि मेला सह प्रदर्शनी से जिले के किसानों के विकास को नया आयाम मिलेगा. डीसी अबु इमरान ने कहा कि लातेहार जिले की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी कृषि पर निर्भर है. किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.