लातेहार: ईटीवी भारत पर चली खबर का असर दिखा. सदर थाना क्षेत्र के तुबेद गांव के निकट संचालित अवैध कोलियरी की खबर ईटीवी भारत पर चलने के बाद प्रशासन हरकत में आयी और रविवार को अवैध कोलियरी में बुलडोजर (Administration bulldozer on Tubed illegal colliery) चलाकर मिट्टी भर दिया.
यह भी पढ़ें: अवैध खनन को लेकर झारखंड में मची है उथल पुथल , पर लातेहार में तस्करों को खुली छूट
क्या है पूरा मामला: दरअसल सदर थाना क्षेत्र के तुबेद गांव के निकट अवैध कोलियरी संचालित हो रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद लातेहार उपायुक्त ने इसे पूरी गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करते हुए कार्रवाई का आदेश लातेहार एसडीएम और लातेहार डीएमओ को दिया था. उपायुक्त के निर्देश पर डीएमओ आनंद कुमार बुलडोजर के साथ रविवार को अवैध कोलियरी के पास पहुंचे. बाद में एसडीएम शेखर कुमार भी पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध कोयला खदानों को ध्वस्त करते हुए बुलडोजर के सहायता से उसमें मिट्टी का भराव कर दिया गया. वही प्रशासन के ने यह भी जांच की कि अवैध कोलियरी के संचालन में कौन-कौन माफिया सक्रिय है. दोषियों को चिन्हित करने के बाद उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
प्रस्तावित है कोलियरी फिर भी प्रबंधन मौन : तुबेद समेत आसपास के इलाके को अधिग्रहित करते हुए वहां एक बड़ा कोलियरी संचालित होना है. इसके लिए कोलियरी का भूमि पूजन भी हो गया. रास्ता बनाने का कार्य भी किया जा रहा है. परंतु इस इलाके में बड़े पैमाने पर कोयले की तस्करी होने के बावजूद कोलियरी प्रबंधन पूरी तरह मौन धारण किए हुए है. एक तरह से तस्करों को खुली छूट दे दी गई. इससे कोलियरी प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहा था. लेकिन ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध कोल माइंस को ध्वस्त कर दिया.
स्थानीय से लेकर बाहरी तस्कर तक है शामिल: जिले में हो रहे अवैध कोयले के कारोबार में स्थानीय तस्करों के अलावा जिले के कई बाहरी तस्कर भी संलिप्त हैं. जिला के तुबेद के अलावा बालूमाथ और हेरहंज प्रखंड में बड़े पैमाने पर अवैध कोलियरी संचालित कर कोयले की तस्करी की जाती है. बालूमाथ और हेरहंज में तो कोयला तस्कर काफी हावी है.
अवैध कोलियरी पर बुलडोजर चलने के बाद माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. जरूरत इस बात की है कि प्रशासन माफियाओं को चिन्हित कर उन पर भी कड़ी कार्रवाई करें. ताकि ऐसे कार्यों में लिप्त अपराधियों पर अंकुश लग सके.