लातेहारः बेतला वन क्षेत्र में सक्रिय शिकारियों की धर-पकड़ के लिए पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र की टीम ने विशेष अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने एक शिकारी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. आरोपी की निशानदेही पर टीम ने वन क्षेत्र में छिपा कर रखा हथियार भी बरामद कर लिया है.
वन क्षेत्र में छिपा कर रखा था हथियार
डीएफओ कुमार आशीष को वन क्षेत्र में शिकारी की सक्रियता की जानकारी मिली थी. इस पर बेतला रेंज के रेंजर प्रेम प्रसाद की ओर से आरोपी की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया गया. इस दौरान पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र से एक शिकारी को गिरफ्तार किया गया. टीम ने उसकी निशानदेही पर बेतला वन क्षेत्र में छिपाकर रखे गए एक हथियार को भी बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें-लातेहार: गर्मियों में बेतला वन क्षेत्र में नहीं होगा जल संकट, जानवरों की प्यास बुझाने किए गए ये उपाय
सीसीटीवी से गतिविधि का चला पता
प्रशिक्षु वन सेवा अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि बेतला वन क्षेत्र में शिकारियों की सक्रियता की सूचना मिली थी. इसके बाद से वन विभाग की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. निगरानी के दौरान वन क्षेत्र के सीसीटीवी में कुछ शिकारी दिखे. इसके बाद उनकी धर-पकड़ के लिए कार्रवाई की गई. इस दौरान आरोपी विजय सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरे शिकारियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.