लातेहारः जिले के सेमरहट गांव में दो बच्चों की सिर काटकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक नया खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि यह मामला प्रथम दृष्टया नरबलि का नहीं लग रहा है. गिरफ्तार आरोपी ने जो बातें पुलिस को बताई है. उसके अनुसार हत्यारे ने दोनों बच्चों की आपराधिक हत्या की है.
दरअसल, पलामू डीआईजी विपुल शुक्ला ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के समक्ष पूछताछ में बताया कि उसने बच्ची को चॉकलेट और बिस्किट देने के बहाने घर में बुलाया था. जिसके बाद उसके कपड़े खोलकर गलत हरकत करने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान दूसरा बच्चा भी उसके घर आ गया. आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने दोनों बच्चों की हत्या कर दी है. हालांकि डीआईजी ने यह भी कहा कि जब तक पूरे मामले की छानबीन नहीं हो जाती है. तब तक कुछ भी कहना सही नहीं होगा. प्रथम दृष्टया मामला नरबलि का नहीं लग रहा है.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी और नितिन गडकरी से मिले सीएम रघुवर, झारखंड से जुड़े विषयों पर हुई चर्चा
पुलिस के नए खुलासे के बाद यह घटना और भी जघन्य रूप ले लेता जा रहा है. अगर अपराधी ने मात्र अपने हवस की आग बुझाने के लिए 2 बच्चों की जान ले ली है. तो यह समाज के लिए कलंक है. अब मामले के खुलासे के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला नरबलि का है या अपराधी ने अपनी हवस मिटाने के लिए दोनों बच्चों की जान ली है.