लातेहारः जिले में सीआरपीएफ के 6 और जवान कोरोना वायरस से संक्रमित मिले. जवानों की जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें जिला मुख्यालय में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है.
दरअसल, सीआरपीएफ के जवान का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जांच में सभी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. लातेहार सिविल सर्जन ने बताया कि जवान पहले से ही सीआरपीएफ के क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किए गए थे. ऐसे में बाहरी लोगों से उनका संपर्क नहीं था. फिर भी सावधानी के लिए जवानों के कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में घातक होता जा रहा कोरोना, दो दिनों में 7 लोगों की मौत, बंगाल सीमा सील
पहले भी मिल चुके हैं 12 जवान पॉजिटिव
जिले में इससे पहले भी 12 अन्य जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव मिल चुके हैं. 6 अन्य जवान के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमित जवानों की कुल संख्या 18 हो गई है. हालांकि इनमें से 2 जवान स्वस्थ हो गए हैं. इधर जवानों की रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीआरपीएफ के अन्य जवानों में बेचैनी बढ़ गई है. बता दें कि लातेहार में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वर्तमान में पूरे जिले में 89 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. हालांकि इनमें से 55 लोग स्वस्थ हो गए.