लातेहार: जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित पचफेड़ी चौक पर ट्रक की चपेट में आने से 5 वर्षीय बच्ची अंजली कुमारी मौत हो गई. हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची के परिजन सड़क किनारे सब्जी बेचते हैं. सब्जी बेचने के बाद रात में वे लोग अपनी दुकान बंद कर रहे थे. बच्ची वहीं उसके पास सड़क किनारे खड़ी थी. इसी दौरान वहां से गुजर रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-26 जनवरी को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, यात्रियों और गाड़ियों की चेकिंग जारी
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.