लातेहार: जिले के सदर थाना क्षेत्र के पतकी पुलिस पिकेट के पास एनएच 75 पर सोमवार को ऑटो पलटने से उस पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मेला में दुकान लगाने जा रहे थे सभी लोग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी लोग पलामू किला में लगने वाले दो दिवसीय मेला में व्यापार करने ऑटो से जा रहे थे. इसी दौरान अचानक पतकी पुलिस पिकेट के निकट ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उस पर सवार राजकुमार राम, सोहबतिया देवी, दीपक कुमार, वीणा कुंवर और शांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार का खजाना खाली, विकास के लिए केंद्र सरकार से है उम्मीद: कांग्रेस
तेज गति के कारण हुई दुर्घटना
घायल राजकुमार राम ने बताया कि ऑटो चालक काफी तेज गति से ऑटो चला रहा था. इसी कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.