लातेहार. जिले के शहरी क्षेत्र में भी कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है. शहर के जुगली चौक में एक जन वितरण प्रणाली का डीलर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा 14 सीआरपीएफ के जवान और दो पुलिसकर्मी भी गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इससे पूरे शहर में भय का माहौल है.
कॉन्टैक्ट हिस्ट्री पता कर रही जिला प्रशासन
दरअसल, गुरुवार को कुल 17 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसमें एक शहरी क्षेत्र का जन वितरण प्रणाली का दुकानदार भी शामिल है. जन वितरण प्रणाली के दुकानदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. शहर के जुबली चौक मोहल्ले को पूरी तरह सील कर दिया गया है. वहीं, डीलर की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री का भी पता लगाया जा रहा है. उक्त डीलर होम क्वॉरेंटाइन में रहने के बावजूद आम लोगों से मिल रहा था. इसके अलावा इसी माह में उसने कई लाभुकों को राशन भी वितरण किया था.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन के ओएसडी गोपाल जी तिवारी हुए प्रभार मुक्त, जारी हुई अधिसूचना
14 सीआरपीएफ के जवान फिर मिले पॉजिटिव
गुरुवार को लातेहार में सीआरपीएफ के 14 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इससे पहले कुल 84 जवान पूर्व में ही कोरोना वायरस से पीड़ित होकर कोविड-19 केयर सेंटर में हैं. गुरुवार को 14 नए मामले मिलने के बाद लातेहार में कोरोना पीड़ित जवानों की कुल संख्या 98 हो गई है.
ये भी पढ़ें- साइबर अपराधियों ने किया पंजाब पुलिस के अधिकारी को ट्रैप करने का प्रयास, 10 गिरफ्तार
दो पुलिसकर्मी भी मिले पॉजिटिव
लातेहार जिले विभिन्न थानों में पदस्थापित 2 पुलिसकर्मी भी गुरुवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. इनमें छिपादोहर की एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. पुलिस ने महिला पुलिस के घर और आसपास के इलाके को भी सील कर दिया है.