लातेहार: जिले में पुलिसकर्मी लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को लातेहार सदर थाना में पदस्थ 13 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. सभी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, सभी पुलिसकर्मियों की जांच की गई थी, जिसमें 13 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. एक साथ सदर थाना में इतनी बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिला मुख्यालय में हड़कंप मच गया. हालांकि, प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाने को सेनेटाइज करवाया. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए पुलिसकर्मियों में तीन सब इंस्पेक्टर, 3 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 3 कांस्टेबल, दो चौकीदार, एक चालक और एक अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- कार्रवाई की मांग को लेकर बजरंग दल के सदस्यों ने थाना में किया हंगामा, SI पर पिटाई और गाली-गलौज का आरोप
लातेहार जिले में अब तक कुल 528 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इनमें से 321 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. लातेहार में कोरोना संक्रमित मरीजों के लगातार मिलने के बाद लोगों में भय व्याप्त है.