लातेहार: जिले के बारेसांड थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी. यहां एक दरिंदे ने 11 वर्षीय बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया. इसके बाद छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है.
ये भी पढ़ें: Rape in Gumla: स्कूल जा रही नाबालिग बच्ची को अगवा कर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, नाबालिग बच्ची एक शादी समारोह में भाग लेने पहुंची थी. इसी शादी समारोह में जयप्रकाश ठाकुर नाम का एक व्यक्ति भी पहुंचा हुआ था. शुक्रवार की देर रात जब शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था तो जयप्रकाश ने नाबालिग को जबरन अपनी हवस का शिकार बनाया. जानकारी के अनुसरा प्रकाश नशे में धुत था और डरा धमकाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
बच्ची ने दी परिजनों को सूचना: वारदात के बाद शनिवार को बच्ची ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. जिसके बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गया. बाद में परिजनों ने थाने में जाकर इसकी लिखित शिकायत करवाई .जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर आरोपी जयप्रकाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. बच्ची के परिजनों के लिखित बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं बच्ची का भी मेडिकल जांच कराया गया है.
शादीशुदा है आरोपी: बताया जाता है कि आरोपी जय प्रकाश ठाकुर विवाहित है. इसके बावजूद इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया. इससे लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों की माने तो जयप्रकाश की हरकत शुरू से ही काफी अशोभनीय थी. लेकिन किसी को यह आशंका नहीं थी कि वह इतनी शर्मनाक घटना को अंजाम दे सकता है. स्थानीय लोगों की मांग है कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.