ETV Bharat / state

लातेहार में 9 बच्चों समेत 10 लोगों की गई जान, दुर्भाग्यजनक रहा शनिवार का दिन - लातेहार के लिए ब्लैक सैटरडे

शनिवार को लातेहार जिले में 9 बच्चों समेत कुल 10 लोगों की जान चली गई. इसलिए शनिवार के दिन को लोग ब्लैक सैटरडे भी कह रहे हैं. 10 लोगों की मौत से पूरे जिले में शोक का माहौल है.

10 people including 9 children
10 people including 9 children
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 8:34 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 11:11 PM IST

लातेहार: शनिवार का दिन लातेहार जिले के लिए काला दिन साबित हुआ. जिले भर में कुल 9 बच्चों की जान चली गयी. वहीं एक 20 वर्षीय युवक की भी मौत तालाब में डूबने से हो गयी. एक दिन में ही जिले में इतने लोगों की मौत होने मातम का माहौल है.

शनिवार को करमा पर्व के बाद जिले के विभिन्न गांवों में करम की डाली विसर्जन की जा रही थी. इसी क्रम में सबसे पहले बालूमाथ थाना क्षेत्र के मननडीह गांव में तालाब में डूबने से सात लड़कियों की मौत हो गयी सभी लड़कियां करम की डाली का विसर्जन करने गयी थीं. इसी दौरान अचानक तालाब के किनारे की मिट्टी धस गया और सात लड़कियां डूब गयीं. मृतकों में रेखा कुमारी (18), रीना कुमारी (16) और लक्ष्मी कुमारी (12) सगी बहन हैं. वहीं, अन्य मृतकों में सुषमा कुमारी (12 ), पिंकी कुमारी (18), सुनीता कुमारी (20)और बसंती कुमारी (12) शामिल हैं.

अबु इमरान, डीसी

ये भी पढ़ें: करमा में विसर्जन के दौरान तीन सगी बहनों समेत 7 लड़कियों की मौत, सीएम ने जताया दुख

बारियातु में एक युवक और एक बच्चे की मौत
जिले के बारियातु प्रखंड में करमा की डाली विसर्जन के दौरान एक युवक और एक बच्चे की अलग अलग घटना में मौत हो गयी. पहली घटना शिबला पंचायत के भुरुंडवा गांव में घटी. जहां यशवंत विश्वकर्मा के 10 वर्षीय पुत्र सूरज विश्वकर्मा की मौत करमा डाली विसर्जन करने के दौरान त्रिलोकी अहरा में डूबने से मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना डाढा के डुमरा टोला में घटी. जहां डाली विसर्जन के क्रम में तालाब में डूबने से अजय उरांव की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि करम डाली बहाने के दौरान तालाब मे डूब गया है.


लातेहार में नदी में मिला बच्चे का शव
शनिवार को ही जिले के जेर गांव के पास नदी में बहता हुआ एक बच्चे का शव बरामद हुआ है. बच्चे की पहचान अभी नहीं हो पायी है. आशंका जतायी जा रही है कि बच्चे की मौत डूबने से ही हुई है.

डीसी ने जताया शोक
डीसी अबु इमरान ने घटना को लेकर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि शनिवार का दिन लातेहार के लिए दुर्भाग्यजनक रहा है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा.

लातेहार: शनिवार का दिन लातेहार जिले के लिए काला दिन साबित हुआ. जिले भर में कुल 9 बच्चों की जान चली गयी. वहीं एक 20 वर्षीय युवक की भी मौत तालाब में डूबने से हो गयी. एक दिन में ही जिले में इतने लोगों की मौत होने मातम का माहौल है.

शनिवार को करमा पर्व के बाद जिले के विभिन्न गांवों में करम की डाली विसर्जन की जा रही थी. इसी क्रम में सबसे पहले बालूमाथ थाना क्षेत्र के मननडीह गांव में तालाब में डूबने से सात लड़कियों की मौत हो गयी सभी लड़कियां करम की डाली का विसर्जन करने गयी थीं. इसी दौरान अचानक तालाब के किनारे की मिट्टी धस गया और सात लड़कियां डूब गयीं. मृतकों में रेखा कुमारी (18), रीना कुमारी (16) और लक्ष्मी कुमारी (12) सगी बहन हैं. वहीं, अन्य मृतकों में सुषमा कुमारी (12 ), पिंकी कुमारी (18), सुनीता कुमारी (20)और बसंती कुमारी (12) शामिल हैं.

अबु इमरान, डीसी

ये भी पढ़ें: करमा में विसर्जन के दौरान तीन सगी बहनों समेत 7 लड़कियों की मौत, सीएम ने जताया दुख

बारियातु में एक युवक और एक बच्चे की मौत
जिले के बारियातु प्रखंड में करमा की डाली विसर्जन के दौरान एक युवक और एक बच्चे की अलग अलग घटना में मौत हो गयी. पहली घटना शिबला पंचायत के भुरुंडवा गांव में घटी. जहां यशवंत विश्वकर्मा के 10 वर्षीय पुत्र सूरज विश्वकर्मा की मौत करमा डाली विसर्जन करने के दौरान त्रिलोकी अहरा में डूबने से मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना डाढा के डुमरा टोला में घटी. जहां डाली विसर्जन के क्रम में तालाब में डूबने से अजय उरांव की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि करम डाली बहाने के दौरान तालाब मे डूब गया है.


लातेहार में नदी में मिला बच्चे का शव
शनिवार को ही जिले के जेर गांव के पास नदी में बहता हुआ एक बच्चे का शव बरामद हुआ है. बच्चे की पहचान अभी नहीं हो पायी है. आशंका जतायी जा रही है कि बच्चे की मौत डूबने से ही हुई है.

डीसी ने जताया शोक
डीसी अबु इमरान ने घटना को लेकर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि शनिवार का दिन लातेहार के लिए दुर्भाग्यजनक रहा है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 18, 2021, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.