कोडरमा: लॉकडाउन जारी रहने तक लोगों को खाना मुहैया कराया जाता रहेगा. स्थानीय कारीगरों की ओर से हर दिन अलग-अलग खाना तैयार किया जा रहा है. उन्हें फूड पैकेट में भरकर जिला प्रशासन के पास सुपुर्द किया जाता है. जहां से यह खाना जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है. हर दिन तकरीबन सौ पैकेट खाना तैयार किया जा रहा है और माहुरी वैश्य मंडल के सदस्य खुद इन खानों को फूड पैकेट में भरकर तैयार कर रहे हैं.
माहुरी वैश्य मंडल के अध्यक्ष मुन्ना भदानी ने बताया कि समाज के जरूरतमंदों के लिए यह खाना तैयार किया जा रहा है. जिला प्रशासन की मदद से जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया भी जा रहा है. वहीं, मंडल के एक सदस्य ने यह भी बताया कि लॉकडाउन वन से शुरू हुआ उनका यह अभियान आज भी जारी है और जब तक लॉकडाउन रहेगा समाज के लोग जरूरतमंदों तक भोजन उपलब्ध कराते रहेंगे.